CG Election 2023 : निर्दलीयों एवं छोटे दलों को- हरी मिर्च, शिमला मिर्च अदरक कटहल मूंगफली जैसे चुनाव चिन्ह आबंटित …!

CG Election 2023 :

CG Election 2023 :

CG Election 2023 : राज्य निर्वाचन आयोग ने 198 चुनाव चिन्ह सूचीबद्ध किए।

CG Election 2023 : राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव को लेकर चिन्हों की सूची तैयार कर ली है।  CG Election 2023 198 चिन्ह सूचीबद्ध किए गए हैं। जो निर्दलीय एवं छोटे दलों को आबंटित किए जा रहे हैं।

राज्य में पहले चरण हेतु 7 नवंबर, दूसरे चरण वास्ते 17 नवंबर को मतदान होगा। दोनों चरणों के लिए नामांकन एवं पहले चरण वास्ते नाम वापसी तिथि निकल चुकी है। निर्वाचन आयोग ने जयपुर के आइडियल कॉटेज इंडस्ट्रीज द्वारा तय सिंबाल को चुनाव चिन्ह के रूप में प्रयोग करने मान्यता दे दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव चिन्ह से ही प्रत्याशियों को चिन्ह आबंटित किया जाना है। राष्ट्रीय पार्टियों के 8 चिन्ह पहले से तय है। राष्ट्रीय दलों के तौर पर क्रमश: भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सीपीएम, एनसीपी, सीपीआई-एम, आप, तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं। राज्य पार्टी के तौर एकमात्र अधिकृत पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. हैं। शेष छोटे दल मान्यता प्राप्त हैं।

आयोग द्वारा निर्दलीय, छोटे बगैर चिन्ह वाले दलों से 3-3 विकल्प निम्नांकित चिन्ह सूची से मांगे है। जिनमें से कोई एक आबंटित की जाएगी। कोई छोटा दल अगर खुद के चुनाव चिन्ह बनाकर आयोग को सोंपता है, और वह चिन्ह किसी भी दल, निर्दलीय के पास नहीं है तो चिन्ह को मंजूरी दे दी जाती है।

आयोग ने कैसे -कैसे 198 चिन्हों को मान्यता दी है। देखें – फूल गोभी, अदरक, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, का कटहल, कड़ाही, कैलकुलेटर, हेलीकॉप्टर, हेलमेट, सीटी, चिमटा, सूपा, टूथपेस्ट, स्टूल, कैंची, सिलाई मशीन, लैपटॉप, पेनड्राइव, टीवी सेट, टीवी रिमोट, यान, चाबी, माचिस डिब्बी, फुटबाल, कैरम, शतरंज बोर्ड वाटर टैंक, बिस्किट, सीलिंग फैन आदि शामिल हैं। चुनाव चिन्ह मिलते ही ज्यादातर निर्दलीय, छोटे दल पम्पलेट छपवाने निकल गए हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews