बीजेपी के खाते में जा सकता है स्पीकर का पद, नीतीश कुमार के नाम पर लग सकती है मुहर
बिहार विधानसभा में स्पीकर का पद बीजेपी के खाते में जा सकता है. प्रेम कुमार विधानसभा के नए अध्यक्ष हो सकते हैं. वहीं, आज सीएम को लेकर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है. कल यानी गुरुवार को पटना में शपथग्रहण समारोह है.
बिहार में सरकार गठन की तैयारी चल रही है. कल यानी गुरुवार को शपथग्रहण समारोह है. पटना के गांधी मैदान में ये कार्यक्रम होगा. उससे पहले NDA में मंत्रालय का बंटवारा हो रहा है. जिस स्पीकर पद को लेकर खींचतान मची थी, वो बीजेपी के खाते में जा रहा है. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर हो सकते हैं. वहीं, आज होने वाली NDA की बैठक में सीएम पद को लेकर नीतीश के नाम पर मुहर लग सकती है.
प्रेम कुमार गयाजी से विधायक हैं. वह रिकॉर्ड 9वीं बार जीते हैं. प्रेम कुमार नीतीश सरकार में मंत्री हैं. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने को तैयार हूं.
कौन हैं प्रेम कुमार?
प्रेम कुमार लगातार 9वीं बार गयाजी से विधायक चुने गए हैं. उन्हें इस सीट से एक बार भी शिकस्त नहीं मिली है. अति पिछड़े वर्ग (Economically Backward Class) से आने वाले प्रेम कुमार प्रदेश में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा था. इस चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड एनडीए के साथ नहीं थी और वह महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी.
प्रेम कुमार ने साल 1990 में गया शहर सीट के जरिए पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 2015 के चुनाव में जब बीजेपी के साथ जेडीयू नहीं थी तब भी प्रेम ने यहां से जीत हासिल की. वह 2015 से 2017 के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.
गृह मंत्रालय पर फंसा पेंच
बीजेपी इस बार गृह मंत्रालय और शिक्षा विभाग अपने पास रखना चाहती है. इसके लिए वो स्वास्थ्य और वित्त मंत्रालय छोड़ने को तैयार है. मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू शिक्षा मंत्रालय छोड़ने पर मोटे तौर पर तैयार है लेकिन गृह मंत्रालय को लेकर मामला अब भी फंसा हुआ है. दोनों दलों की हिस्सेदारी लगभग तय मानी जा रही है. अब सिर्फ असली मतभेद गृह मंत्रालय को लेकर है, जिसे नीतीश कुमार अपने पास रखने के मूड में हैं.

