Delhi Assembly Session का चौथा दिन सदन में पेश होगी दूसरी CAG रिपोर्ट

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है। आज सीएजी की दूसरी रिपोर्ट सदन में पेश होने वाली है, जो सार्वजनिक पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन को लेकर होगी।
Delhi Assembly Session: दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र चल रहा है। आज विधानसभा सदन में सत्र का चौथा दिन है और आज सत्र दो बजे शुरू होगा। शराब घोटाले पर पेश की गई रिपोर्ट के बाद आज भाजपा दूसरी सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा दूसरी रिपोर्ट पेश की जाएगी। ये सीएजी रिपोर्ट सार्वजनिक पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर होगी। हालांकि इस दौरान भी 25 फरवरी को निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक सदन से बाहर ही रहेंगे।
शराब नीति के बाद स्वास्थ्य विभाग की सीएजी रिपोर्ट सदन में होगी पेश
बता दें कि सदन में लंबे समय से लंबित पड़ी सभी 14 सीएजी रिपोर्ट्स को सदन में पेश किया जाना है। सबसे पहले सदन में कथित शराब घोटाले की सीएजी रिपोर्ट पेश की गई। इसमें पाया गया कि केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के तहत दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ। वहीं बीते दिन सदन में सीसीटीवी कैमरा घोटाला चर्चा का विषय रहा। उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं आज सदन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की सीएजी रिपोर्ट पेश होने वाली है। हालांकि बीते दिन की तरह आज के सत्र के दौरान भी विपक्ष के सदन में प्रवेश करने को लेकर टकराव देखने को मिल सकता है।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्या बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पेश होने वाली सीएजी की दूसरी रिपोर्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ‘ सदन में सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश होने जा रही है। ये रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के कुप्रबंधन के भ्रष्ट चेहरे को उजागर करेगी।’ उन्होंने आगे कहा कि इस कैग रिपोर्ट के जरिए पता चलता है कि तत्कालीन आप सरकार ने जनता का पैसा लूटा है और अस्पतालों की कमियों को पूरा नहीं किया है। अगली सीएजी रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।