NED vs AFG ICC World Cup 2023 : अफगान का सेमीफाइनल की ओर एक और कदम …!

NED vs AFG ICC World Cup 2023 :
NED vs AFG ICC World Cup 2023 : अफगानिस्तान राह अब और कठिन है उसे दो और मैच महत्वपूर्ण टीमों से जीतना होगा।
NED vs AFG ICC World Cup 2023 : आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नीदरलैंड को तीन विकेट NED vs AFG ICC World Cup 2023 से मात देकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है। उसके 7 मैचों में अब 8 अंक हो गए हैं। हालांकि राह अब और कठिन है उसे दो और मैच महत्वपूर्ण टीमों से जीतना होगा।
लखनऊ में शुक्रवार को खेले गए मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन बनाए। एक वक्त 11.2 ओवर में नीदरलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। परंतु अच्छा खेल रहे ओपनर मैक्स 40 रन पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। कोलिक 29 और साइब्रांड 58 भी रन आउट हुए। इतना ही नहीं कप्तान स्कार्ट भी पहली गेंद पर रन आउट हुए। कुल 4 खिलाड़ी रन आउट होने से टीम की हालात खराब हो गई। पूरी टीम 179 रन बनाकर 46.3 ओवर में आउट हो गई। अफगानी मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नूर अहमद ने 31 रन दे कर दो विकेट चटकाए।
जवाब में अफगान ने महज 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बना कर जीत हासिल कर ली। हश्मतुल्लाह शाहिदी व रहमत शाह ने अर्थशतक बनाया। रहमत ने 52, शाहिदी 64 रन बनाए। जबकि उमरजेई नाबाद रहते हुए 31 रन बना मैच जीत लिया। अब अफगान के 2 मैच रह गए हैं। जिन्हें अगर जीत लेता है. तो 12 अंक के साथ वह सेमीफाइनल के लिए दावेदारी कर सकता है। अफगान ने पांचवा क्रम अंक तालिका में प्राप्त कर लिया है। उसकी नजर अन्य टीम के खेल पर हैं।
(लेखक डॉ विजय )