Chhattisgarh News : जूते न दिला पाने के कारण बेटे ने लगा ली फांसी, गरीब बेबस मां-बाप

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : पिता की गरीबी नाबालिग बेटे के लिए आत्महत्या का कारण बन गई।
Chhattisgarh News : उक्त हृदय विदारक खबर अंबिकापुर कोतवाली थानांतर्गत से आई है। Chhattisgarh News 12 वर्षीय पुत्र कक्षा आठवीं का छात्र था। जिसके जूते फट गए थे। दो-तीन दिन से वह माता -पिता से नए जूते वास्ते कह रहा था। ठंड में परेशानी भी हो रही थी। गरीब माता-पिता ने बाद में नया जूता दिलाने का आश्वासन दिया था।
गरीबी के चलते रुपए नहीं थे। रविवार शाम को पुत्र ने मां से फिर जिद की। फिर अचानक गुस्से में आकर घर से बाहर दौड़ लगा दी। मां पीछे भागी पर तब तक पुत्र ने चाचा के घर जाकर एक कमरे में फांसी लगा ली। उसे तत्काल फंदे से उतार अस्पताल ले जाया गया। पर बच्चे ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टर ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
(लेखक डा. विजय )