Fri. Jul 4th, 2025

Raipur News 2023 : गणेश विसर्जन झांकी बाद सड़कों पर गढ्ढ़े पूर्ववत दशा में पहुंचे

Raipur News 2023 :

Raipur News 2023 :

Raipur News 2023 : जिलाधीश के आदेश पर विसर्जित पूर्व काम, फिर दस्ता-बस्ता समेटा

Raipur News 2023 : रायपुर। जिलाधीश, रायपुर के सख्त आदेश बाद, गणेश विसर्जन झांकी Raipur News 2023 पूर्व, मार्ग में पड़ने वाले गढ़्ढों को जैसे-तैसे नगर-निगम भरकर मानो इति श्री कर ली है। कार्य फिर रुक गया है।

Potholes on the road in Rampur - रामपुर में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे , रुडकी न्यूज

बजरी- मुरुम डालकर अस्थायी तौर पर गढ्ढ़े पाटे गये

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम ने बिजली के अंडर ग्राउंड लाइन डालने, पेयजल हेतु नई लाइन बिछाने राजधानी के तमाम मुख्य, पूरक मार्गों समेत मोहल्ले, कालोनी, चौक-चौराहों तमाम बाजरों, प्रतिष्ठानों के पास सड़कों को दोनों ओर से खोदा था। जहां देख बजरी- मुरुम डालकर अस्थायी तौर पर गढ्ढ़े पाटे गये थे।

Raipur सड़कों में गड्ढे और पानी की समस्या से लोग परेशान, निरीक्षण करने पहुंचे महापौर से लोगों की शिकायतें

आम जन समेत वाहन चालक तक गढ़्ढों में फंसकर गिर पड़ रहे

जिसका चहूंऔर विरोध हुआ था। आम जन समेत वाहन चालक तक गढ़्ढों में फंसकर गिर पड़ रहे थे। आहत-घायल होने के साथ दुर्घटनाएं तक होने लगी थी। लोग आपस में लड़ने लगे थे। पक्ष- विपक्ष के पार्षदों ने नगर निगम में जमकर हंगामा- घेराव किया था। बाद में महापौर ने कबूला था कि गढ्ढ़े बहुत ज्यादा हैं। दलील दी जा रही थी कि बारिश बाद डामर (कोलतार) की सप्लाई शुरू होगी (उत्पादन शुरू होगा) तब स्थायी तौर पर गढ्ढ़े भरे जायेगे।

गणेश विसर्जन झांकी के समय झांकियाें को जर्क न लगे

परंतु गणेश विसर्जन झांकी के समय झांकियाें को जर्क न लगे। लाखों श्रद्धालु झांकी देखने उमड़ेंगे वे दुर्घटना ग्रस्त या घायल न हो इस बात को लेकर फिर विरोध बढ़ा था। तब जिलाधीश ने मामला संज्ञान में लेकर विसर्जन पूर्व झांकी मार्ग के रास्ते के गढ्ढ़े भरने का आदेश दिया। तब आनन-फानन में नगर निगम ने गढ्ढ़े भरे।

रायपुर के टाटीबंध चौक पर खतरनाक गड्ढे पर मिली फटकार, लेकिन जाम से नहीं मिल रही राहत - Reprimanded on dangerous pit at Tatibandh Chowk in Raipur but no relief from jam

विसर्जन खत्म होने बाद गढ्ढ़े फिर उभर आए

पर पुनः बारिश होने, विसर्जन खत्म होने बाद गढ्ढ़े फिर उभर आए हैं। तो वहीं बाकी जगहों के गढ्ढ़े भी बरकरार हैं। यानी पूर्ववत स्थिति बनने लग रही है। उधर जिला-प्रशासन मॉनिटरिंग नहीं कर रहा। जिससे नगर निगम सुप्त बन जा रहा है। और नतीजा राहगीर, वाहन चालक भुगतने-सड़कों पर हैं। जहां से गुजरना- चलना, निकलना उसकी रोज की मजबूरी है। यानि घर सकुशल लौटना भगवान भरोसे।

(लेखक डॉ. विजय )

 

About The Author