IND vs ENG world Cup 2023 : भारत को एक और जीत- ने भारतीय टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर …!

IND vs ENG world Cup 2023 :
IND vs ENG world Cup 2023 : अग्रेजों के घटिया प्रदर्शन ने दर्शकों को निराशा किया पूरी टीम 129 रनों पर सिमटी।
IND vs ENG world Cup 2023 : निराशा के गर्त में डूबी इंग्लैंड ने लखनऊ (इकाना स्टेडियम ) में भी हार का सिलसिला जारी रखा। IND vs ENG world Cup 2023 मात्र 230 रनों के लक्ष्य के आगे वह महज 129 रन पर पेवेलियन लौट गई। तो वहीं उम्मीद के अनुकूल भारत ने अपनी छठवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। अब घोषणा होनी शेष है।
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर जब पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए कॉल किया तो लगा कि वह पिच अनुरूप बाद में अच्छी पारी खेलेगा। बहरहाल अंग्रेज गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी लेंथ लाइन डाल मात्र 40 रन पर भारत के 3 विकेट छीन लिए थे।
तब गिल, विराट, श्रेयास जैसे बल्लेबाजों की असफलता, इंग्लैंड की सफलता व्यक्त कर रही थी। परंतु इंग्लैंड की खुशी ज्यादा देर नहीं रही। उसने वही निराशा दिखानी शुरू कर दी। संघर्ष गायब हो गया। रोहित शर्मा ने राहुल के साथ मिलकर स्कोर 131 तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर राहुल 39 का विकेट (चौथा) गिरा जिसके बाद सूर्यकुमार 49 रन बना रोहित का अच्छा साथ दिया। दोनों ने स्कोर 164 तक पहुंचाया तब सूर्यकुमार 49 रन पर आउट हो गए। यह पांचवा विकेट बाद में रोहित शर्मा 87 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम का स्कोर 183 तक ले गए। उन्होंने 3 छक्के 10 चौके मारे। बुमराह ने 16 रन उपयोगी बनाए। टीम 229 रन 9 विकेट पर 50 ओवर से बना पाई। इंग्लैंड के लिए डेविड ने 3 वोक्स ने 2,रशीद 2, वुड 01 विकेट लिया। रोहित ने 100 वें मैच में कप्तानी कर अर्धशतक बनाया इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 हजार रन पूरे कर लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इंग्लैंड को महज 230 का टारगेट तय करना था। शुरू में 30 रन तक लगा इंग्लैंड सम्हल कर खेल रहा है। शायद उसके लिए 230 रन छोटा लक्ष्य है। पर दिन खराब चलता रहता है तो फिर छोटा भी बड़ा दिखता है। उसे 30 रन पर वेयरस्टो का विकेट गंवा दिया। इसी के साथ भारत की जीत की राह खुल गई थी। उसके बाद 30 रन पर ही शून्य पर एल बी ड़ब्लू हुए तो अंग्रेजों की हार नजर आने लगी। 39 रन तक 4 विकेट गंवा चुके अंग्रेज की नैय्या डगमगाई फिर तो शमी, बुमराह, कुलदीप जडेजा ने सम्हलने का मौका नहीं दिया या उभरने का पूरी टीम मात्र 129 रन पर सिमट गई। मैच का रोमांच तभी खत्म हो गया था। जब तीन विकेट 33 के योग पर निपट गए थे। शमी ने 4 , बुमराह 3 एवं कुलदीप 02, जडेजा 01 विकेट ने अंग्रेजों की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन ने दर्शकों को निराश किया। जो टीमों में रोमांच नाम की चीज खत्म हो गई। एक तरह से मैच एक तरफा हो गया।
(लेखक डॉ. विजय )