Sat. Oct 18th, 2025

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ; पिच अंतिम रूप ले रहा है, टीमें कल 29 नवंबर को पहुंच रही

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पिच विशेषज्ञ क्यूरेटर प्रकाश जाधव (मुंबई) की निगरानी में तैयार हो रहा

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम Ind vs Aus T-20 match 2023 में चौथा T-20 मैच, मैदान में पिच नंबर 06 पर खेला जाएगा। पिच बीसीसीआई की ओर से भेजे गए पिच विशेषज्ञ क्यूरेटर प्रकाश जाधव (मुंबई) की निगरानी में तैयार हो रहा है। जिसमें सीएससीएस के पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा (दुर्ग) सहयोग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मैदान की आडर फील्ड को बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब पिच तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्राउंड्स मैन के अनुसार पिच तैयार करने हेतु रोजाना करीब 50 हजार लीटर पानी का उपयोग किया जा रहा है। पिच क्यूरेटर प्रकाश जाधव की निगरानी एवं पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा के सहयोग से तैयार हो रही है।

प्रयास किया जा रहा है कि पिच घास युक्त हो। बल्लेबाजी हेतु सपोर्टिंग रखने का प्रयास है। जिससे कि दर्शकों को आनंद आ सके। वैसे माना जाता है कि यह 180 रन का स्कोर भी संघर्ष करने पर्याप्त रहता है। अंतरराष्ट्रीय मैच होने की वजह से बाउंड्री (सीमा) 80 यार्ड से कम की नहीं रहेगी। वैसे भी स्टेडियम बड़ा है।

बहरहाल गुवाहाटी में आज 28 नवंबर को तीसरा मैच खेलकर दोनों टीमें कल 29 नवंबर को रायपुर पहुंच रही है। जो 29 को आराम, भ्रमण बाद 30 को प्रैक्टिस करेगी। दोनों टीमें क्रमशः 01 एवं 10 नंबर की पिचों पर अभ्यास करेंगे। मैदान में 10 पिच हैं। दोनों टीम मैरियट होटल में ठहरेंगी।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author