बूढ़ातालाब धरना स्थल को आर्ट गैलरी में तब्दील करें
रायपुर। बूढ़ा तालाब स्थित प्रतिबंधित किंतु शर्तों के साथ धरना-प्रदर्शन हेतु अनुमोदित धरना स्थल को अब ‘आर्ट गैलरी’ बना देना चाहिए।
गौरतलब है कि धरना स्थल बूढ़ा तालाब को हटाकर फिलहाल अस्थाई तौर पर नए निर्णय तक तूता, नवा रायपुर 4 माह पूर्व स्थानांतरित किया जा चुका है। बावजूद कुछ शर्तों यदि 100 के अंदर प्रदर्शनकारियों की संख्या हो तथा यातायात एवं शोरगुल न हो तो अनुमति दी जाती है।
बहरहाल भविष्य में धरना स्थल पर उपरोक्त छूट व्यवस्था भी समाप्त हो जाएगी। गर प्रशासन की इच्छा शक्ति हो साथ ही राजनैतिक दबाव न हो तो लिहाजा शासन-प्रशासन को चाहिए कि इस स्थल को आर्ट गैलरी का रूप दे दिया जाए। जिसे व्यवसायिक बनाया जाए। इससे नगर निगम को कुछ आय प्राप्त होगी।
विद्यार्थियों को 50% छूट के साथ उपयोग की छूट दें। इसे आर्ट गैलरी में बदलने से दो -चार फायदे होंगे। पर ध्यान रखे पार्किंग स्थल अन्यंत्र हो। पहला लाभ- शहर का मध्य भाग। दूसरा तालाब सौंदर्यीकरण से चित्रकारों को आकर्षक जगह, तीसरा आर्ट में रुचि रखने वालों को गैलरी भ्रमण का मौका। चौथा शहर के चित्रकारों, छायाकारों को गैलरी से अपना संदेश प्रसारित करने का मौका। निगम को अल्प आय। जिससे गैलरी स्थल पर प्याऊ-चाय की न्यूनतम सुविधा। आसपास दर्जन भर स्कूल-कालेज हैं। जहां के विद्यार्थी पैदल चलकर गैलरी पहुंच प्रदर्शनी देख सकेगे-सीख सकेंगे।