सरकारी-निजी विश्वविद्यालयों को वार्षिक परीक्षाओं में पारदर्शिता लानी चाहिए

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

परीक्षा में पारदर्शिता लाने और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र से जल्द ही नतीजे घोषित किए जा सकते है। रविवि ने इस वर्ष से अपने परिसर में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की है।

रायपुर न्यूज : प्रदेश के अंदर तमाम राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं मार्च में प्रारंभ हो जाएगी। जो अप्रैल-मई तक जा सकती है। इस बीच आम चुनाव भी होने है।

रविवि ने इस वर्ष से अपने परिसर में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की है

परीक्षा में पारदर्शिता लाने एवं उत्तर पुस्तिका की जांच हेतु केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र से नतीजे जल्दी घोषित किए जा सकेंगे। रविवि ने इस वर्ष से अपने परिसर में केंद्रीय मूल्यांकन हेतु व्यवस्था कर रखी है। जिसके तहत कुछ विषयों की सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी उक्त सेंटर में की गई।सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाउंड्री के अंदर विषय आधारित पाठय सामग्री लेकर नआए। वर्तमान में देखा जाता है कि परीक्षार्थी तमाम सेंटरों में परीक्षा प्रारंभ होने के 1-2मिनट पहले तक कक्ष के बाहर की कुंजी, नोट्स ,मोबाइल आदि माध्यम से पढ़ते रहते हैं। जिनमें 90 प्रतिशत परीक्षार्थी ऐसे होते हैं जो पाठ्य सामग्री लेकर सेंटर पहुंचते है।

परीक्षा उड़नदस्ते में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए

तमाम विश्वविद्यालय को अपने परीक्षा उड़न दस्ते में सदस्य संख्या बढ़ानी चाहिए। आमतौर पर हर अग्रणी जिले में 2 उड़न दस्ता टीम रखा जाना चाहिए। जिसमें एक महिला दूसरा पुरुषों की हो। इसके साथ ही साल में 75 प्रतिशत अटेंडेंस देने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की पात्रता हो।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews