Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : बनते ही सड़के टूटने लगी, पुरानी बस्ती से लाखे नगर चौक तक की सड़कें टूटी

Raipur News : 

Raipur News : 

Raipur News :   नई सड़क चार दिन में ही टूटने लगी है

Raipur News :  निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इन दिनों  Raipur News शहर की विभिन्न मार्गों का डमरीकरण कार्य कर रहा है। इस क्रम में पुरानी बस्ती से लाखे नगर मार्ग पर भी हो रहा है। परंतु चार दिन के अंदर ही नई सड़क टूटने लगी है।

गौरतलब हो कि पुरानी बस्ती बूढ़ेश्वर मंदिर के पास से लाखेनगर चौक तक टूट चुकी सड़क का डमरीकरण कराया जा रहा है। महज 4 दिन हुए हैं। इस सड़क के कुछ हिस्से में डामरीकरण कार्य को पर देखने में आ रहा है कि इतनी जल्दी सड़क टूटने लगी है कि हैरानी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर दर्जनों लोग अपने घर, दुकान के सामने चार चक्का वाहन पार्क करते हैं। जिससे कभी भी सड़क खाली नहीं रहती।

उपरोक्त हालात में डमरीकरण कार्य कर इति श्री कर ली जा रही है। ऐसे से स्वाभाविक तौर पर वाहन पार्क की जगह (सड़क का एक हिस्सा) यानी जहां जबरिया नो पार्किंग से वाहन खड़ी की गई है। वहां डमरीकरण कर छूट गया। दरअसल रातों-रात डामरीकरण होता है। कायदा यह है कि डमरीकरण के वक्त लोगों को सजग रहना चाहिए। वाहन अन्यत्र पार्क कर वाहन की मॉनिटरिंग करनी चाहिए पर ऐसा न करने का खामियाजा अब खुद एवं अन्य दूसरे साथी रह वासी भुगत रहे हैं। जहां-तहां डमरीकरण छूटा है वहां-वहां सड़के टूटने लगी हैं। स्मार्ट सिटी में शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी कह रहे कि ततसंबंध में ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author