2026 का सबसे जरूरी कैलेंडर: भविष्यफल से लेकर छुट्टियों की पूरी लिस्ट तक
1 जनवरी आपके लिए 2026 के नए साल के साथ ही नए नियम और बड़े बदलाव भी लाया है। पढ़िए 2026 का सबसे जरूरी कैलेंडर, जिसमें LPG से रेल टिकट तक के नए नियमों, वार्षिक राशिफल से लेकर छुट्टियों, नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग और राज्यों में होने वाले चुनाव तक की सारी जानकारी है।
New Year 2026: 1 जनवरी से सिर्फ नए साल का आगाज नहीं हुआ, इसके साथ ही नए नियम और नई हलचल भी शुरू हो चुकी है। 2026 का कैलेंडर महज नई तारीखों का नहीं, बल्कि आपकी पॉकेट, भविष्य और रोजाना की जिंदगी से जुड़े बदलावों का पूरा खाका है। नया साल के साथ ही LPG गैस से रेल टिकट बुकिंग तक नए नियम लागू हो चुके हैं। इस आर्टिकल में 2026 के सबसे जरूरी कैलेंडर के बारे में जानें। इसमें 12 राशियों के वार्षिक राशिफल, 2026 की सारी छुट्टियों की लिस्ट, इस साल लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स और उन राज्यों की जानकारी लें जहां इस साल चुनाव होंगे। पढ़ें 2026 का सबसे जरूरी कैलेंडर।
2026 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नए साल 2026 की प्लानिंग अगर आप अभी से करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगी। केंद्र सरकार ने 2026 का ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़ी और अहम छुट्टियां शामिल हैं। यह कैलेंडर दो हिस्सों में बंटा है- Gazetted Holidays (GH) और Restricted Holidays (RH)। जहां Gazetted छुट्टियां सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से लागू होंगी, वहीं Restricted छुट्टियों को कर्मचारी अपनी सुविधा, धार्मिक आस्था या क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार चुन सकते हैं।
2026 में खेलों के बड़े इवेंट्स की लिस्ट
खेल प्रेमियों के लिए साल 2025 जहां काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले तो वहीं अब साल 2026 उससे भी कहीं अधिक बड़ा होने वाला है। साल की शुरुआत में ही आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप जहां खेला जाएगा तो इसके बाद पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। वहीं इसके अलावा इस साल का सबसे बड़ा खेल इवेंट 11 जून से आयोजित होगा जो फुटबॉल वर्ल्ड कप है जिसका ऐलान काफी पहले किया जा चुका है और इसको लेकर सभी स्पोर्ट्स फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको साल 2026 में होने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
2026 में 12 राशियों का वार्षिक राशिफल
नए साल में क्या होगा और क्या नहीं यह हर कोई पहले सा जानना चाहता है। भविष्य में क्या होगा इसे जानने के लिए हर कोई बहुत ही उत्सुक रहता है। तो आपको बता दें कि ज्योतिषीय दृष्टि से साल 2026 बेहद खास माना जा रहा है। इस वर्ष गुरु, शनि, राहु और केतु जैसे बड़े ग्रह अपनी-अपनी चाल बदलेंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों के जीवन, करियर, शिक्षा, धन और पारिवारिक मामलों पर देखने को मिलेगा। वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार यह साल कई राशियों के लिए तरक्की और नई शुरुआत का संकेत देगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं साल 2026 का वार्षिक राशिफल।
2026 में कौन सा त्योहार कब है?
साल 2026 ने अपनी दस्तक दे दी है। नया साल आते ही लोग सबसे पहले व्रत-त्योहारों की तारीखें जानना चाहते हैं, ताकि वे पहले से अपनी तैयारियां कर सकें। साल 2026 भी आस्था, परंपरा और उत्सवों से भरा रहने वाला है। इस साल हिंदू धर्म के सभी प्रमुख पर्व जैसे होली, महाशिवरात्रि, राम नवमी, नवरात्रि, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और दीवाली पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। यहां आपको 2026 के सभी बड़े हिंदू त्योहारों और व्रतों की पूरी जानकारी एक ही जगह मिलेगी। अगर आप भी 2026 के व्रत-त्योहारों की तारीखों के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
2026 में कब-कब लगेगा ग्रहण?
नए साल 2026 में 4 ग्रहण लगने वाले हैं। जिनमें से दो सूर्य ग्रहण होंगे तो दो चंद्र ग्रहण। ग्रहण को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिलती है इसलिए हर कोई इसकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को देखना अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के समय राहु-केतु सूर्य और चंद्रमा को कमजोर कर देते हैं। यही कारण है कि ग्रहण काल में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं किए जाते हैं। चलिए अब जानते हैं 2026 में ग्रहण कब-कब लगने वाले हैं।
2026 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अगर आप भी बैंक से जुड़े जरूरी कामों को आख़िरी वक्त तक टालते रहते हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। नया साल 2026 शुरू होते ही बैंकिंग से जुड़े नियमों और छुट्टियों की प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है, क्योंकि एक छोटी-सी चूक भी आपका जरूरी काम अटका सकती है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2026 के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें राष्ट्रीय अवकाश, राज्यवार त्योहार और वीकेंड हॉलिडे शामिल हैं।
2026 में होने वाले चुनावों की लिस्ट
भारतीय राजनीति के लिए 2026 का साल बेहद अहम रहने वाला है। अगले कुछ ही महीनों में देश के 5 राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव भले ही विधानसभा के लिए हो रहे हों, पर राष्ट्रीय राजनीति को भी बहुत मजबूती से प्रभावित करेंगे। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता को कई नए राज्यों में स्थापित करने की कोशिश में है, तो दूसरी तरफ विपक्ष, खासकर कांग्रेस और क्षेत्रीय दल, देश की सबसे बड़ी पार्टी को कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। ये विधानसभा चुनाव काफी हद तक ये भी बताने में कामयाब होंगे कि मोदी सरकार की नीतियां कितनी असरदार हैं और विपक्ष कितना एकजुट है। आइए, एक-एक करके इन राज्यों की मौजूदा सरकार, सियासी हालात और चुनावों की अहमियत पर नजर डालते हैं।
2026 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट
2026 बॉलीवुड और पैन‑इंडिया सिनेमा के लिए बेहद रोमांचक साल बनने जा रहा है, जब शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और प्रभास जैसे सुपरस्टार्स बड़े पर्दे पर धमाका करेंगे। इस साल कई हाई‑बजट और मल्टी‑स्टारर फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी और पैन‑इंडिया हॉरर‑कॉमेडी सब शामिल हैं। इस साल सुपरस्टार्स का जादू, मल्टी‑स्टार कास्ट और हाई‑एंड प्रोडक्शन 2026 को सिनेमा का यादगार साल बनाने जा रहे हैं। बड़े सितारों की साल 2026 में रिलीज हो रहीं बिग बजट फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं।
2026 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट
साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस साल कई स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 8 से लेकर कई प्रीमियम, मिड रेंज सेगमेंट और बजट फोन लॉन्च होने वाले हैं। साल के शुरुआती महीने जनवरी में रियलमी, रेडमी, मोटोरोला, पोको और ओप्पो रेनो 15 सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और इनकी लॉन्चिंग के साथ ही स्मार्टफोन लॉन्च की जंग में कई बेहतरीन प्लेयर्स उतरने वाले हैं। यहां हम बताएंगे कि 2026 में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं, यहां बताए गए ऑप्शन एक से बढ़कर एक हैं।
2026 में OTT पर रिलीज होने वाले सीरीज की लिस्ट
नया साल आते ही ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का भी महाडोज मिलने वाला है। ओटीटी पर रोमांस से लेकर एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी तक, हर तरह का कंटेंट देखने को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि नए साल के मौके पर कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और आप ये सीरीज और फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
2026 के लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट
इस साल छुट्टियां लेने वालों की मौज ही मौज है। अगर आपको भी लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का मन रहता है तो अभी से पूरे साल 2026 की तारीख महीना और दिन का कैलेंडर बना लें। इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक कई लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाले हैं, जिन्हें आप स्मार्टली प्लान करेंगे तो बंपर छुट्टियां मिल सकती हैं। इसलिए बिना देरी किए अभी से छुट्टियों की प्लानिंग कर लें। जान लें 2026 में कितने लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाले हैं। किस महीने में कितनी छुट्टियां हैं।
2026 में बदल गए नियमों की लिस्ट
नया साल सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता, बल्कि आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम भी बदल देता है। 1 जनवरी 2026 से ऐसे कई फाइनेंशियल, टैक्स, गैस, रेलवे और डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब, सुविधा और प्लानिंग पर पड़ेगा। कहीं राहत मिली है तो कहीं झटका भी लगा है। LPG गैस की कीमतों से लेकर रेल टिकट बुकिंग, पैन-आधार लिंकिंग और क्रेडिट स्कोर तक आज से कुल 8 बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि ये नियम क्या हैं और आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए।


