Holidays: अगस्त का महीना छुट्टियों भरा,सरकारी ऑफिसों में आज से तीन दिन का अवकाश

Holidays:आज से शासकीय कार्यालयों में 3 दिन के लिए ताले लटक गए हैं। 3 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुलेंगे। आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के चलते शासकीय अवकाश है।
Holidays रायपुर। आज से शासकीय कार्यालयों में 3 दिन के लिए ताले लटक गए हैं। 3 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुलेंगे। आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के चलते शासकीय अवकाश है। इसके बाद सेटरडे और संडे के चलते अवकाश पड़ रहा है। शासकीय कर्मचारियों- अधिकारियों को जिन्हें सावन में 3 दिन की छुट्टी मिल रही है।
3 दिन वर्किंग डे के बाद फिर से स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी। 16 अगस्त को एक दिन वर्किंग डे के बाद फिर से 3 दिन अवकाश रहेंगे। लगातार अवकाश के चलते शासकीय काम बाधित रहेंगे। वही शासकीय कर्मचारियों को चार दिन का अवकाश लेने पर लगातार 11 दिन छुट्टी मिलेगी।
स्वतंत्रता दिवस, राखी, जन्माष्टमी सहित कई त्योहार इस महीने मनाए जाएंगे। इसके अलावा विश्व आदिवासी दिवस का भी राजपत्रित अवकाश रहेगा। इस तरह शनिवार और रविवार की नौ छुट्टियों को मिलाकर पूरे महीने 13 दिन का अवकाश रहेगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों से आमजन के काम अटकेंगे। सरकारी अधिकारियों ने छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान भी बना लिया है। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थलों पर जाएंगे।
इस दौरान यदि शासकीय कर्मचारी 12, 13,14 अगस्त तथा 16 अगस्त की छुट्टी ले लेते हैं तो उन्हें 9 से लेकर 19 अगस्त तक 11 दिन का अवकाश मिलेगा। हालांकि आज बैंकों और अदालतों में अवकाश नहीं है। कल शनिवार को सेकंड सैटरडे होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 17 अगस्त को थर्ड सैटरडे होने के चलते बैंक खुले रहेंगे क्योंकि बैंकों में सेकंड और फोर्थ सैटरडे को अवकाश होता है। जबकि थर्ड सैटरडे को न्यायालयों की छुट्टी होती है। इस तरह से चार दिन की छुट्टी लेकर शासकीय कर्मचारी 11 दिन के अवकाश का मजा ले सकेंगे।