Sun. Sep 14th, 2025

Chhattisgarh Crime News: बिलासपुर पुलिस ने घटना से पहले ही शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा

Chhattisgarh Crime News:

Chhattisgarh Crime News: बिलासपुर पुलिस ने रात में किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे 10 आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले हथियारबंद बदमाशों को खदेड़ने के लिए उन्होंने मौके पर हथियार लहराये और पुलिस को गोली मारने की धमकी दी।

Chhattisgarh Crime News रायपुर। रात में आपराधिक वारदात के लिए योजना बनाते 10आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके पूर्व भगाने के लिए हथियार बंद बदमाशों ने पुलिस को मौके पर हथियार उठाकर गोली मारने की धमकी दी। परंतु पूरी तैयारी से पहुंची पुलिस ने चहुंओर से घेराबंदी कर सबको पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला कि 8-10 बदमाश ग्राम बेलमुंडी, हिर्री के बाईपास स्थित एक यार्ड में वारदात हेतु योजना बना रहे हैं। जिनके पास बड़ी संख्या में हथियार भी हैं। मुखबिर से मिली इस सूचना को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया। उन्होंने त्वरित रेड कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। शनिवार रात 9:00 बजे पुलिस ने अलग-अलग टीम बना घेराबंदी यार्डनुमा स्थान पर शुरू की। जिसकी भनक बदमाशों को लग गई। उनकी संख्या 10 थी। 7-8 बदमाश बिहार के सहारनपुर से थे। उनके पास पिस्तौल,दर्जन भर कारतूस, 2देशी कट्टा, धारदार हथियार थे।

पुलिस को देख बदमाशों ने पहले दुःसाहस दिखाते हुए हथियार लहराते साथ ही गोली मारने तक की धमकी भी दी थी। इनके पास 21 किलो गंजा, 2 कार 2 ट्रक भी थे, तब पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को चहुंओर से घेरने के निर्देश दिए। यह उक्ति काम आई पुलिस की बढ़ती संख्या देख बदमाश भागने लगे पर सभी पकड़ लिए गए। पुलिस ने कहा है कि बाहर से आकर अपराध करने वाले शातिर लोग है। उन्हें जो स्थानीय लोग किसी भी प्रकार का सहयोग कर रहें होंगे, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी होगी।

जांच में यह भी पता चला कि पकड़े गए आरोपियों की छत्तीसगढ़ और अन्य प्रान्तों में मवेशी तस्करी के अलावा डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन मामलों में तलाश थी।पुलिस ने गिरोह के दस शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मसानगंज निवासी इमरान कुरेशी, हिरीं निवासी जब्बार गौरी, विनोद कुमार धृतलहरे, बेलमुंडी निवासी तरसेम लाल भगत, कानपुर निवासी अजमेरी, बेलमुंडी निवासी मोहम्मद फरमान, सहारनपुर निवासी वाजिद कुरैशी, बेलमुंडी निवासी शाकिब कुरैशी, बेलमुंडी निवासी दानिश कुरेशी और सहारनपुर निवासी नवील खान शामिल है। इनके पास जिस तरह के आधुनिक हथियार मिले हैं और गिरोह ने जिस तरह से पुलिस को देखने के बाद उन पर हमले की चेतावनी दी, उससे ही समझा जा सकता है कि किस तरह का संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय था। यह किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author