Sun. Jul 20th, 2025

आग से झुलसी नाबालिग पीड़िता को लाया जाएगा AIIMS दिल्ली, एयरलिफ्ट की तैयारियां पूरी

ओडिशा में एक नाबालिग लड़की को बदमाशों ने आग से जला दिया। इस मामले में उसका इलाज एम्स भुवनेश्वर में चल रहा है। हालांकि अब उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया जाएगा। उसे विमान से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है।

नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को तीन बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। आनन-फानन में उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं रविवार की सुबह नाबालिग की हालत स्थित बताई जा रही है। फिलहाल अब पीड़िता को विमान से इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। वह 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी। फिलहाल 12 डॉक्टरों और दो नर्सिंग अधिकारियों की टीम पीड़िता की देखभाल में लगी हुई है।

70 प्रतिशत झुलस गई है पीड़िता

यह घटना बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में शनिवार सुबह करीब नौ बजे उस समय हुई जब लड़की अपनी सहेली के घर से लौट रही थी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर के ‘बर्न सेंटर’ विभाग के प्रमुख संजय गिरि ने बताया कि नाबालिग लड़की 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है लेकिन उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल आईसीयू में है और उसे कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन दी जा रही है तथा उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मरीज को तरल पदार्थ दे रहे हैं। कुल 12 चिकित्सकों और दो नर्सिंग अधिकारियों की एक टीम मरीज की देखभाल कर रही है।’’

मरीज की हालत स्थिर

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने कहा, ‘‘मरीज की हालत स्थिर है और इस स्थिति में उसे विमान के जरिए ले जाया जा सकता है। हम उसे शायद ढाई घंटे के भीतर ले जाएंगे। इसकी सूचना एम्स दिल्ली को दे दी गई है। उसे एक विशेष विमान से ले जाया जाएगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि एम्स भुवनेश्वर और ओडिशा सरकार ने उसे दिल्ली ले जाने के लिए एम्स दिल्ली और मरीज के परिजनों से बातचीत की है ताकि पीड़िता को बेहतर इलाज मिल सके। वहीं ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने शनिवार को इस मामले पर कहा था कि राज्य सरकार पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की योजना बना रही है। हालांकि उन्होंने कहा था कि एम्स भुवनेश्वर के अधिकारी इसपर फैसला लेंगे।

आग लगाने के बाद बदमाश फरार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने लड़की को रोका, उसे जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले गए और उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि लड़की को आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर पीड़िता को पिपिली सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया। फिलहाल पीड़िता की मां ने बलंगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

About The Author