Thu. Nov 13th, 2025

भारत का नक्शा सरदार पटेल की देन, बिहार में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की घोषणा की. उन्होंने कांग्रेस पर पटेल की विरासत को भुलाने का आरोप लगाया है. शाह ने कहा कि 31 अक्टूबर को भव्य परेड और ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजनों से पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनकी बदौलत ही भारत का वर्तमान स्वरूप संभव हुआ है.

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय पटना में मौजूद हैं. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से 31 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती) के सिलसिले में आयोजित की गई है. गृहमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भव्य परेड का आयोजन होगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि भारत का नक्शा सरदार पटेल की देन, कांग्रेस ने भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

केंद्रीय म वैसे तो आज बिहार में चुनाव का माहौल है. लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती कल है. एकता नगर केवड़िया में भव्य परेड का आयोजन हो रहा है. भारत के निर्माण में सरदार पटेल की बड़ी भूमिका है.

उन्होंने कहा कि इस बार विशेष आयोजन किया गया है. आज से हर साल 31oct को भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. यह सेना और पुलिस बल के सम्मान में आयोजित किया जाता है. इस बार रन फॉर यूनिटी को भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. सभी राज्यों में इसका आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिक देश की एकता और अखंडता की शपथ लेंगे. एक भारत पर्व का आयोजन भी एकता नगर में किया गया है. बिरसा मुंडा के लिए भी आदिवासी परंपरा का एक अद्भुत आयोजन किया गया है.

आज का भारत पटेल की देन- गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पटेल एक विचारधारा हैं. आजादी के एक सेनानी थे. महात्मा गांधी ने ही इन्हें सरदार की उपाधि दी. 562 रियासतों में देश को अंग्रेजों ने बांट रखा था. पटेल ने इन्हें एकीकृत किया था. आज भारत का मानचित्र पटेल की ही देन है. उन्होंने पाकिस्तान कॉरिडोर बनाने के प्रयास को निरस्त किया.

कांग्रेस ने पटेल को भुलाने में नहीं छोड़ी कसर

अमित शाह ने इस पीसी में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद पटेल को भुलाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत रत्न मिलने में देरी हुई. ना कोई समाधि ना कोई स्मारक बनी. पीएम मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टैच्यू बनाने की रूपरेखा बनी. बाद में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनी. देश भर के किसानों से लोहा एकत्रित किया गया. यह इनके प्रति एक श्रद्धांजलि है. अब तक यहां ढाई करोड़ लोग पहुंच चुके हैं.

About The Author