मकान मालकिन की सतर्कता से तुरंत पकड़ी गईं लुटेरी लड़कियां, घर से गहने और कैश लेकर भागी नौकरानी

रायपुर क्राइम न्यूज : रायगढ़ में मकान मालकिन को बंधक बनाकर तीन युवतियों ने उनसे जेवर सहित 8 लाख नगदी लूट लिया। वारदात बाद वे निकल भागने में भी सफल हो गई। लेकिन मकान मालकिन की सतर्कता और पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के कारण कुछ ही घंटों में तीनों लड़कियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार रायगढ़ के शालिनी अग्रवाल के यहां घर में तीन-चार दिन पूर्व नेहा शर्मा नामक युवती झाड़ू-पोछा बर्तन का काम करने लगी थी। इसी बीच नेहा की नियत बदल गई जब उसने चंद दिनों में ही भांप लिया कि मालकिन शालिनी अग्रवाल पैसा वाली है। उसके पास खूब जेवर और पैसे हैं।
बहरहाल शालिनी अग्रवाल योजना ताड़ नहीं पाई। तब भी नहीं जब बुधवार को नेहा अपनी दो सहेलियों को शालिनी के घर लेकर आई थी। शालिनी के पूछने पर नेहा ने बहाना बनाया कि उसकी दादी का गांव में निधन हो गया है। वह इन दोनों सहेलियों के साथ गांव जाएगी। शालिनी ने इसे सहजता से लेकर गलती की। इस बीच प्लान अनुरूप तीनों काम में लगे। शालिनी के वॉशरूम जाते ही प्लान को अंजाम देने एलर्ट हो गए। शालिनी वॉशरूम के बाहर आते ही उस पर हमलाकर, अलमारी की चाबी मांगी। डरकर शालिनी ने चाबी दे दी। इस पर तीनों युवतियों ने फटाफट अलमारी खोलकर बहुत से जेवरात समेत 8 लाख नगद लूट लिया। और फरार हो गई।
यहीं पर शालिनी ने समझदारी दिखाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस-प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि शहर से भगाने से पहले पुलिस ने तीनों लड़कियों को एक स्थानीय लॉज के पास से पकड़ लिया। उनके पास से आभूषण और नकदी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। खैर ! सर्वे रिपोर्ट केबाद लिख चुका है कि किसी भी को नौकर के तौर पर या सेल्समैन, गर्ल्स, फेरीवाला तक को ठोक- बजाकर रखें। शालिनी की सतर्कता से उसे समय रहते बचा लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। जिससे पुलिस हरकत में आ गई। नतीजा यह हुआ कि चोर पकड़े गये।