Wed. Jul 2nd, 2025

महतारी वंदन योजना, 21 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं के आवेदन निरस्त

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

महतारी वंदन योजना कल 1 मार्च को अंतिम पत्र सूची का प्रकाशन, दूसरा चरण जल्द शुरू होगा।

रायपुर न्यूज : महतारी वंदन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच बाद दावा-आपत्ति का आज गुरुवार 29 फरवरी अंतिम दिवस है। दावा-आपत्तियों का निराकरण कर कल 1 मार्च को पहले चरण की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 8 मार्च महिला दिवस पर पहली किस्त 1000 रुपए हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी कर दी जाएगी। साल में 12 किश्तों में 12000 रुपए प्रदान किया जाएगा।

21 साल से कम उम्र की महिलाओं के आवेदन निरस्त कर दिए गए

राज्य सरकार द्वारा बहुचर्चित महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन रायपुर जिले में भी आमंत्रित किए गए थे। बताया जा रहा है कि अंतिम तिथि 25 फरवरी की शाम तक 5 लाख 30 हजार 903 आवेदन जमा हुए। 208 आपत्तियां दर्ज की गई। जांच के दौरान पता चला है कि हजारों ऐसी महिलाओं ने आवेदन कर दिया है जिनकी आयु अभी 21 वर्ष से कम हैं। जबकि न्यूनतम आयु 21 वर्ष अनिवार्य है। इसलिए ऐसे मामलो वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह जब परित्यक्ता प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो सैकड़ो फर्जी मिले हैं। तो कई आवेदन दूसरे राज्यों के आधार कार्ड की कॉपी (नकल) के साथ जमा किए गए हैं। जबकि स्पष्ट कर दिया गया था कि स्थानीय छत्तीसगढ़ निवासी का आधार कार्ड होना चाहिए।

पात्र विवाहित महिलाओं की सूची 1 मार्च को प्रकाशित की जाएगी

बहरहाल प्रदेश भर में 70 लाख से अधिक आवेदन जमा हुई हैं। राज्य में 9424 आपत्तियां लगी हैं। जिसका निराकरण किया जा रहा है। 29 फरवरी तक निराकरण होगा। कल 1 मार्च को पात्र विवाहित महिलाओं की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। रायपुर जिलो में 208 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। प्रथम चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author