IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आखिरी मुकाबला हुआ शुरू, 175 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आखिरी मुकाबले में अब तक भारतीय टीम ने 175 रनों में आधी इंग्लैंड की टीम को पवेलियन लौटा दिया है, साथ ही क कुलदीप ने 4 विकेट भी झटक लिए हैं।
IND vs ENG : धर्मशाला : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज से खेला जा रहा है। यह मैच धर्मशाला के HPCA ( Himachal Pradesh Cricket Association ) स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
मौसम का हाल
इस टेस्ट में भी बारिश का साया नजर आ रहा है इसकी वजह पहाड़ी शहर का मौसम भी है, जो फिलहाल काफी ठंडा है और कुछ ही दिनों पहले यहां पर बर्फबारी भी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज धर्मशाला में बारिश और तूफान आने की आशंका है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।
इस मैच में अब तक भारतीय टीम ने 175 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है जिसके बाद एकत्र हुई भीड़ ने भारतीय टीम का और हौसला बढ़ाया। भारतीय क्रिकेटर कुलदीप ने भी अब तक इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए हैं।
बता दें कि यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद दमदार कमबैक किया है। भारतीय टीम को शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने उस मैच के बाद लगातार तीन मुकाबले जीते और सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है, और उनके पास इसे 4-1 करने का शानदार मौका है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी मजबूती को बढ़ाना छह रही है , वहीं इंग्लैंड टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी फॉर्म हासिल करने का तलाश में लगी हुई है।