Sat. Dec 20th, 2025

CG CRIME : छठ महापर्व की ख़ुशी मातम में बदली, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

CG CRIME : दुर्ग। छठ महापर्व को लेकर भोजपुरी समाज के लोगों में ख़ुशी और आनंद का माहौल था। इस बीच दुर्ग के भिलाई में एक युवक क चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। हत्या की घटना में जिस आरोपी की संलिप्तता सामने आई है। वह पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, खुर्शीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनी माता नगर में रात्रि लगभग 9 बजे चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार थाना क्षेत्र में छठ मनाकर लौटे 23 वर्षीय विजय पासवान की उसके पड़ोसी भूषण साहू ने हत्या कर दी।

विजय रविवार शाम को छठ मनाकर घर लौटा था। इसके बाद वो कबीर मंदिर जैतखाम के पास टहलने गया था। इसी दौरान भूषण ने कटर से उसका गला काट कर वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात में जिस आरोपी की संलिप्तता सामने आई है। उक्त आरोपी पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

About The Author