विपक्ष की महा बैठक हुई खत्म, सभी नेताओं ने मीडिया के सामने रखी अपनी बात

patna Opposition meeting

विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है। ये बैठक बिहार की राजधानी पटना में सीएम हाउस में करीब 4 घंटे चली। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी के दल 27 नेता शामिल हुए। मीटिंग समाप्ति के बाद सभी नेताओं के लिए सीएम हाऊस में ही भोजन की व्यवस्था की गई थी। बैठक में विपक्ष का संयोजक से लेकर कई अन्य मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। मीटिंग के बाद नीतीश कुमार,खड़गे,राहुल गांधी, ममता बनर्जी ने मीडिया के सामने मीटिंग में तय बातों को रखा

बैठक के बाद विपक्षी दलों ने बैठके के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें नीतीश कुमार ने बताया कि ये बैठक काफी अच्छी रही है। इसके बाद अगली एक और बैठक होगी। जिसकी तारीख कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तय की है। उस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर की चर्चा की जाएगी। सभी लोगों ने इस बैठक पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

अगली बैठक 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में होगी – मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि इस बैठक में सभी ने अपनी अपनी बात रखी। सभी लोग एकजुट होकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे। इस बैठक के बाद अगली बैठक 12 जुलाई को हिमाचल की राजधानी शिमला में की जाएगी। जिसमें ये निर्णय लिया जाएगा कि 2024 लोकसभा चुनाव में किसकों कहां से कौन सी सीट से चुनावी मैदान में उतारना है, प्रदेशों में चुनाव को लेकर क्या अच्छी रणनीति बनेगी एवं तमाम प्रकार की रणनीति बनेगी। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाए।

हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है और ये आक्रमण बीजेपी और आरएसएस कर रही है। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हम सभी मिलकर एकसाथ काम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की ये जो प्रक्रिया और जल्द ही और आगें बड़ने जा रही है। मैं नीतीश कुमार और खरगे जी की बात से सहमत हूं।

मोदी ने मीडिया को कंट्रोल कर रखा है – ममला बनर्जी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सभी विपक्ष दलों में उपस्थिति नेताओं और सीएम का धन्यवाद करती हूं। पटना में मीटिंग हो इसलिए इस बैठक के लिए मैने की नीतश कुमार से ये बात कही थी। अपने दिल्ली में कई मीटिंग की है लेकिन कोई अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली अच्छा रिजल्ट नहीं मिला। इस लिए इस बैठक के लिए पटना का नाम सीएम नीतीश कुमार को मैनें ही सुझाव के तौर पर दिया है। हम सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। ममता ने कहा कि मोदी ने मीडिया को कंट्रोल कर रखा है। जब हम लोग केंद्र सरकार पर आवाज उठाते हैं तो मोदी जी ईडी, सीबीआई लगा देते हैं। हम सब बीजेपी के काले कानून के खिलाफ लड़ाई लडेंगे। ममता ने कहा कि अगर अब बीजेपी सत्ता में आई तो आगे फिर कभी देश में चुनाव नहीं होंगे बीजेपी तानाशाही की राजनीति कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews