Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश भर में चोरी करने वाला गैंग पुलिस के गिरफ्त में
Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर के जोरा स्थित प्रोफेसर कालोनी में सूने मकान में चोरी के बाद दूसरे दिन दुर्ग-भिलाई के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Raipur Crime News रायपुर। रायपुर के जोरा स्थित प्रोफेसर कालोनी में सूने मकान में चोरी बाद दूसरे दिन दुर्ग-भिलाई के सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, जो कार का उपयोग चोरी के दौरान करता है।
दुर्ग में चोरी के बाद गैंग के सदस्य कार का नंबर प्लेट बदलना भूल गए थे यह चूक उन्हें भारी पड़ी। एवं दुर्ग की पुलिस ने घेराबंदी कर नागपुर की ओर भाग रहे संदिग्ध कार को रोका। तब उसमें तीन लोग पकड़ाए एक भाग गया था। कार में चोरी के नगदी एवं जेवर बरामद हुए हैं।
दुर्ग पुलिस के अनुसार चोर मूलतः भोपाल से है, जो चोरी के लिए कार का उपयोग करते थे, वे लोग कार से यहां आकर सूने घर की रेकी करते। घर के बाहर कार खड़ी करते एक सदस्य इलेक्ट्रॉनिक कटर लेकर सूने घर का ताला काटना (तोड़ना) फिर वही अंदर जाकर अलमारी का दरवाजा, लाकर इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटता। माल, जेवर एवं नगदी लेकर बाहर आ जाता ये लोग महज 15-20 मिनट में वारदात को अंजाम देते थे। बाहर कार में दूसरे तीन-चार सदस्य रहते जो वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करके बाहर की पल-पल की खबर अंदर गए सदस्य को देते रहते। अगर कुछ गड़बड़ दिखती तो अंदर वाला सदस्य अलर्ट हो जाता था।
संभावना है कि छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर इसी तरह से चोरी की होगी-
कार में 5- 6 नंबर प्लेट मिले हैं। जिसमें ये लोग वारदात बाद कार का नंबर प्लेट बदल देते। चूंकि वारदात के वक्त सभी लोग चेहरा गमछाें से बांधे रहते थे। जिससे की पहचान न हो। भिलाई में घटना को अंजाम देकर भागते वक्त नंबर प्लेट बदलना भूल गए जिससे पुलिस के गिरफ्त में आ गए। पुलिस की एक टीम भोपाल रवाना हो गई हैं जहां गैंग के अन्य सदस्यों को ढूंढकर पकड़ा जाएगा। पकड़े गए सदस्यों से कड़ी पूछताछ जारी है। संभावना है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर इस तरह से चोरी की होगी।

