Sat. Jul 5th, 2025

आशियाना अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग, सामान जलकर खाक

Raipur News :

Raipur News : कबीर नगर स्थित अविनाश आशियाना अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

Raipur News रायपुर। राजधानी के आउटर में स्थित कबीर नगर इलाके के एक 6 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल की बंद पड़े एक फ्लैट गुरुवार पूर्वान्ह आग लग गई। जिससे आसपास के ब्लॉक में धुंआ भर जाने से हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अविनाश आशियाना अपार्टमेंट, कबीर नगर के तीसरे माले में किराएदार रशीद खान का फ्लैट है। वह कुछ माह से फ्लैट बंद कर परिवार के बाहर गया हुआ है। पूर्वान्ह 11:00 बजे आग का पता चला। फ्लैट की खिड़की से अचानक धुआं निकलते देख लोग आशंकित हुए, तब पुलिस को खबर दी गई। जो 15 20 मिनट में पहुंच गई जबकि आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड वाले भी पहुंच गए।

दमकल कर्मियों ने तुरंत काम शुरू कर दिया। आसपास रहने वाले 6 फ्लैट वालों को सतर्क किया। बंद पड़े फ्लैट का ताला तोड़कर दमकल कर्मी अंदर गए। अंदर पुराने सामान एवं कबाड़ था। दमकल वालों ने महज 15-20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। एहतियातन आसपास के फ्लैटों पर पानी की बौछारें मारी। ब्लॉक में हड़कंप मच गया था। पुलिस और दमकल टीम को आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। किचन में गैस सिलेंडर रखा था। वहां तक आग नही पहुंच पाई थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। तीसरे माले के लोग भयभीत हो बच्चे-बुजुर्गो को ले आपर्टमेंट के नीचे पहुंच गए थे। आगजनी में कितना नुकसान हुआ यह बात रशीद खान परिवार के आने पर पता चलेगी। हालांकि इस आग में कितना नुकसान हुआ इसकी जांच की जा रही है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author