Tue. Jul 22nd, 2025

Weather Update: अप्रैल-जून में गर्मी का कहर, छत्तीसगढ़ के साथ इन 8 राज्यों में होगा लू का आतंक

Weather Update:

Weather Update:

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अप्रैल से जून तक 3 महीने तक देश के मैदानी इलाकों में सामान्य से ज्यादा दिनों तक लू चलने की आशंका जताई है।

Weather Update: इस वर्ष देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी। अप्रैल से जून माह तक मध्य भारत एवं लगे हुए राज्यों में तापमान अधिक रहने के साथ लू चलने की संभावना रहेगी।

दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अप्रैल से जून तक 3 माह देश के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ समेत आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात में गर्मी का असर ज्यादा पड़ेगा। इस अवधि में उपरोक्त राज्यों के मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा है कि मध्यप्रदेश को छोड़कर गेहूं उत्पादन राज्यों में 7 अप्रैल तक लू की कोई चेतावनी नही है। पर राहत की बात यह है कि मध्य प्रदेश में गेहूं कटाई का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है ऐसे में फसल पर लू का असर नही होगा

गर्मी का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ेगा-

मौसम विभाग ने कहा कि देश में भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ेगा। लू के दौरान लंबे समय तक अत्यधिक तापमान कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से किसी चिकित्सीय स्थिति वाले लोगों के लिए। IMD ने कहा कि इस गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन को सक्रिय कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि 8 राज्यों ने लू से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार की है।

लोकसभा चुनाव में भी गर्मी का असर दिखेगा-

विभाग की माने तो प्राप्त उपरोक्त राज्यों में 20 दिनों तक लू की संभावना है, जबकि आमतौर पर 4 से 8 दिनों तक लू चलती है। भीषण गर्मी के मध्य लोकसभा चुनाव हो रहा है। कई चरणों में चुनाव हेतु मतदान होगा। इस दौरान तमाम राजनैतिक दलों की आमसभाएं होनी है ऐसे में दलों की नेता, कार्यकर्ता, आमजनों समेत चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी, अधिकारी भी प्रभावित हो सकते हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author