1.25 क्विंटल टमाटर लेकर ड्राइवर हो गया फुर्र… सिर पिटते रह गईं दो महिलाएं

टमाटर के दामों में बढ़ोतरी के बाद अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और ऐसे में लोगों अपने जेब ढीली करनी पड़ रही है, लेकिन कुछ जगह टमाटर की चोरी और लूट जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा चालक करीब 1.25 क्विंटल टमाटर लेकर फुर्र हो गया।
रायबरेली में टमाटर की चोरी
मामला कुछ ऐसा है कि रायबरेली की सब्जी मंडी में दो महिलाएं सब्जी खरीदने गई थीं। पीड़ित महिलाएं माया और उर्मिला स्टेशन के पास फुटकर में सब्जी की दुकान लगाती हैं। इसके लिए ही वो शहर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी से टमाटर लेने गई थीं। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं ने करीब 1.25 क्विंटल टमाटर खरीदा था। इसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये बताई गई।
टमाटर लेकर ई-रिक्शा चालक
टमाटर खरीदने के बाद उन्हें घर ले जाने के लिए महिलाओं ने एक ई-रिक्शा भी बुक किया था। इसके बाद टमाटर को ई-रिक्शा पर लाद दिया था। आरोप है कि महिलाएं मंडी में दुकानदार को पैसे देने के लिए गई थीं, तभी ई-रिक्शा चालक टमाटर को लेकर वहां से फरार हो गया।
पीड़ित महिला माया का कहना है कि वो दूसरी महिला उर्मिला के साथ सुबह 5 बजे शहर की गल्ला मंडी पहुंची थीं। यहां से 5 कैरेट टमाटर के साथ साथ बाकी अन्य सब्जियां खरीदीं। मंडी से सब्जियों को घर पहुंचाने के लिए दोनों ने एक ई-रिक्शा को बुलाया, जिसने 200 रुपये भाड़ा मांगा था। हम राजी हो गए थे तो सब्जियों को उस पर लाद दिया था। माया ने बताया कि हम दोनों कुछ खाली बची कैरेट वापस करने और पैसे देने के लिए आढ़त पर गए थे। 5 मिनट बाद लौटे तो ई-रिक्शा चालक वहां पर नहीं था।
मामला पुलिस तक पहुंचा
पीड़िता कहती है कि उन्होंने कई सब्जियों में कटौती कर टमाटर खरीदे थे, जिनकी कीमत करीब 12 हजार रुपये थी। इन महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।