Fri. Nov 14th, 2025

Chhattisgarh News : परमाणु ऊर्जा संयत्र की सम्भावना तलाशने वरिष्ठ वैज्ञानिक राज्य के दौरे पर

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में संयंत्र लगने से राज्य को अच्छा लाभ मिलेगा और रोजगार के नये द्वार खुलेंगे।

Chhattisgarh News : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ट्राम्बे मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का एक दल छत्तीसगढ़ में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशने छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इस क्रम में रविवार को यहां रायपुर में वरिष्ठ वैज्ञानिकों का दल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट की। वैज्ञानिकों ने सीएम साय को राज्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने तथा परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता की जानकारी देते हुए इसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस पर सीएम विष्णु देव साय ने वैज्ञानिकों के दल को सहयोग का आश्वासन दिया।

सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन-

वरिष्ठ वैज्ञानिकों के दल में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की बीम टेक्नोलॉजी डायरेक्टर अर्चना शर्मा, ज्योति दीवान, साइंटिफिक अधिकारी सहित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीपक शर्मा भी मौजूद थे। भेंट के दौरान सीएम साय ने वैज्ञानिकों को बताया कि छत्तीसगढ़ वनोपज सहित खनिज संसाधनों से भरपूर है। इसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। राज्य में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उनके वैज्ञानिकों प्रस्ताव पर अपनी रुचि दिखाई। और इस दिशा में सरकार की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

राज्य में रोजगार के अवसरों के द्वार खुलेंगे-

दरअसल, वैज्ञानिकों का मानना है कि जीरो कार्बन मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए परमाणु ऊर्जा संयंत्र आज के समय की प्राथमिकता है। फिलहाल राज्य में ऊर्जा से जुड़ी एक भी इकाई नहीं है। संयंत्र लगने से राज्य को अच्छा लाभ मिलेगा। रोजगार की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। तो सिर्फ आदिवासी बहुल इलाकों का ही उत्थान होगा। वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि, बिजली और परमाणु ऊर्जा के अन्य उपयोग की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

(लेखक डा.विजय)

About The Author