दर्शकों में ‘ग़दर 2’ का क्रेज 22 साल बाद भी जिन्दा है, ट्रैक्टर भर के फिल्म देखने पहुंचे फैंस

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ देखने के लिए दर्शक थिएटर में ट्रैक्टर और ट्रकों में सवार होकर पँहुच रहे है। 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह बनकर सनी देओल ने थिएटर में गदर मचा दिया। फिल्म ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘ गदर 2 ‘ को लेकर प्रशंसकों का उत्साह सप्ताहांत में नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया और इसका सबूत सोशल मीडिया साइटों पर वायरल वीडियो की भरमार है।
जैसा कि फिल्म ने अपने पहले दिन ही 40 करोड़ कमाए और सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन अब फिल्म ने तीसरे दिन 135 करोड़ का कलेक्शन कर शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ डाला। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने एक थिएटर की पार्किंग में प्रवेश करने के लिए लाइन में लगे ट्रैक्टरों की लंबी कतार की एक क्लिप साझा की। दर्शकों को अपनी कारों और बाइक से बाहर निकलकर पोस्टर थामे और संगीत बजाते हुए अपने कृषि वाहनों पर स्क्रीनिंग के लिए आए लोगों का उत्साहवर्धन करते देखा गया।
पहले ही दिन फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे और अभी भी ज्यादा तर थिएटर हाउसफुल ही जा रहे है। जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के दिलों में सनी देओल को लेकर दीवानगी अभी भी पहले की तरह ही बरकरार है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सनी देओल के फैंस ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघरों में जोर-जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। मॉल परिसर में लगभग 5 ट्रैक्टरों को प्रवेश करते हुए देखा गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारी दीवानगी।” वहीं, दूसरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये क्रेज हमने भी देखा है आपने वहां यह तो ट्रेलर है हमारे वहां तो थिएटर के सामने जीटी रोड तक जाम हो गया था या फिल्म डिजर्व भी करती है यह लेवल का क्रेज है”।