Tue. Sep 16th, 2025

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 : चुनाव लड़ने के स्वतंत्रता संविधान देता है, जिन्हें आपत्ति हो वे भी निर्दलीय मैदान में आ जाए …!

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 :

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 :

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 : चुनाव लड़ने के लिए संविधान सबको समान अधिकार देता है

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र जब से 2008 कायम हुआ तब से यानी यह रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 2023 चुनाव में वहां बतौर निर्दलीय एक समाज के प्रत्याशी बहुतायत में खड़े होते रहें हैं। और उनकी जमानत जप्त होते रही है। जिसे लेकर समाज के कुछ-एक लोगों ने आपत्ति दर्ज की हैं।

गौरतलब है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था हमारे मुल्क में है। संविधान सबको समान अधिकार देता है। रायपुर के तहत चारों सीटें अनारक्षित हैं। इतना ही नहीं जिले की सातों सीट अनारक्षित वर्ग से है। यानी किसी भी वर्ग का प्रत्याशी किसी भी विधानसभा के लिए चुनाव लड़ सकता है ऐसे में यदि किसी भी समाज, धर्म, समुदाय का एक या अधिक व्यक्ति अनारक्षित सीट से खड़ा होता है तो उसकी चिंता उसका समाज, धर्म क्यों करें। वह व्यक्ति जाने-समझे, जीते- हारे या जमानत जप्त कराए।

अगर इन सबके बावजूद कुछ-एक लोगों को चिंता है तो वह समाज, धर्म से कहकर कोई एक सर्वसम्मत प्रत्याशी उतार दे। आर या पार काहे को दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में पैर फंसाना। यह टिप्पणी उन कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों की है जो दक्षिण विधानसभा में लड़े- हारे और जमानत जप्त करवाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव में सब किस्मत अजमाने उतरते हैं। जनता-जनार्दन जिसे चाहे वोट दे। प्रत्याशी तो याचक के तौर पर मतदाता के समक्ष जाता है। जीत जाता है तो वह उसी मतदाता का प्रतिनिधि (प्रधान) बनकर उसी के लिए आवाज बुलंद करना है। ऐसे में प्रधान बनने प्रयास करने में भला क्या गलत- बुराई है। बावजूद जिन्हें तकलीफ हो वे भी मैदान में निर्दलीय आ जाए स्वागत है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author