MP News : भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया गया

MP News :
MP News : भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है
MP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। MP News उनको प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आमंत्रण पत्र मिला है।आमंत्रण पत्र पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं। श्रीराम मंदिर संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद समेत अन्य पदाधिकारियों ने बागेश्वरधाम आकर निमंत्रण दिया है।
भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी स्वीकृति भी दे दी है। बता दें कि असुविधा से बचने के लिए धीरेन्द शास्त्री 21 जनवरी को अयोध्या पधारने और 23 जनवरी को अयोध्या से वापस जाने की योजना बनाने की बात कही गई हैं।