Wed. Jul 2nd, 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

राजस्थान: 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होने तब दिया जब उनका कार्यकाल दो महीने का बचा था। बताया जा रहा है कि वे फुलेरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। इसी की तैयारी के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हरिप्रसाद शर्मा अपने कॅरियर में सात जिलों में एसपी रहे। सीआईडी क्राइम ब्रांच के आईजी पद से रिटायर हुए थे। हरिप्रसाद शर्मा का जन्म जयपुर में 8 अक्टूबर 1958 को हुआ था।

About The Author