Sun. Jul 6th, 2025

Raipur Crime News : गोल बाजार गिफ्ट कॉर्नर में आग लगी नहीं लगाई गई थी, 2 युवक पकड़ाए

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : दुकानदार की सजगता से मामला खुला

Raipur Crime News : दीवाली की रात गोल बाजार के एक गिफ्ट दुकान Raipur Crime News में लगी आग से हुई तबाही वास्तव में टोकाटाकी से नाराज 2 युवकों ने लगाई थी। जिन्हें पकड़ लिया गया है। यह सब दुकानदार की सजगता से हो पाया।

गोल बाजार थाना पुलिस, नयापारा फव्वारा चौक स्थित गिफ्ट दुकान में दीपावली के दिन लगी आग को घटना मान इति श्री कर गई थी। आग से तीन मंजिला दुकान पूरी तरह स्वाहा हो गई थी। सीसीटीवी कैमरा भी चल गया था। 20 लाख का सामान जला था। बताया जा रहा है कि सजग दुकानदार संजय दीवानी ने उपरोक्त स्थिति मेंडीवीआर का डेटा निकलवाया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो युवक पटाखा जलाकर दुकान में फेंक रहे हैं। दुकानदार दीवानी ने तब पूरा फुटेज निकाला। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रात 11बजकर 48 और 11बजकर 51 मिनट पर 2 युवक दुकान की दूरी खिड़की, एवं फर्स्ट फ्लोर पर पटाखा जलाकर अंदर फेंक रहे हैं। इससे जोरदार धमाका होने दिख रहा है। जिससे आग दुकान में लगी जो फैल गई और पूरा दुकान माल स्वाहा हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने घटना के कुछ दिनों पूर्व से दुकान के पास पटाखा फोड़ रहे उक्त दोनों युवक शोभित, शैलज को ऐसा करने से रोका टोका था। जिस पर दोनों चिढ़ गए थे।

About The Author