Sun. Jul 27th, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के चुनाव में, संपर्क हेतु 10 से 15 नवंबर शानदार अवसर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 15 नवंबर की शाम प्रचार-प्रसार थमेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान जिन 70 विधानसभा क्षेत्रों में है।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 वहां के लिए नामांकन वापस लेने की आज गुरुवार आखिरी तारीख है। मतदान पूर्व दीपोत्सव, गोवर्धन पूजा, भाई दूज पड़ रहा है। लिहाजा प्रत्याशियों को ज्यादातर मतदाता घरों पर मिल जायेगे।

दूसरे चरण के चुनाव हेतु नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आज गुरुवार शाम 5 बजे तक है। उसके बाद स्थिति आईने की तरह साफ हो जाएगी कि वास्तव में कहां-कहां से कितने प्रत्याशी हैं। इस बार दोनों बड़े दलों भाजपा-कांग्रेस की नजर है। दरअसल छोटी मंझोली पार्टियां एवं निर्दलीय प्रत्याशी वोट कटवा होते हैं। जो तब सबसे ज्यादा खलते हैं। जब जीत-हार का फैसला वोट कटवा दलों, नोटा, निर्दलीय प्रत्याशियों को कुल जमा मिलने वाले मतदान के हो।

उधर कल शुक्रवार 3 नवंबर को प्रचार- प्रसार और तेज हो जाएगा। धनतेरस तक बड़े नेताओं, स्टार प्रचारकों के दौरे होंगे। धनतेरस 10 नवंबर को, चौदस 11 को,एवं 12 को दिवाली पूजन है। 14 को गोवर्धन पूजान तथा 15 नवंबर को भाई दूज हैं। यानी 10 से लेकर 15 नवंबर तक ज्यादातर 85 से 90 प्रतिशत
वोटर घर पर होंगे। ऐसे में त्यौहार की बधाई- शुभकामनाएं, मिठाई के साथ प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साध सकते हैं। अच्छा महत्वपूर्ण मौका रहेगा।

गौरतलब हो कि 15 नवंबर की शाम 5 बजे यानी भाई दूज के दिन प्रचार-प्रसार थम जाएगा। फिर डोर टू डोर प्रचार होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र, सभा, सम्मेलन, नुक्क्ड़ सभा आदि प्रतिबंधित रहेंगे। बाहरी व्यक्तियों को मतदान वाला क्षेत्र छोड़ना पड़ेगा। 16 नवंबर आर-पार की तिथि होगी। तो 17 नवंबर को मतदान पड़ेगा। उपरोक्त स्थितियों को ध्यान में रखकर पार्टियों के प्रत्याशी समर्थको, कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाने लगे हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author