Baby Born With Tail: 4 इंच लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ अनोखा बच्चा, डॉक्टर भी हुए हैरान

Baby Born With Tail:
Baby Born With Tail: चीन के हंगझाऊ चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्चा 4 इंच लंबी पूछ के साथ पैदा हुआ जिसे देख चिकित्सक समेत माता-पिता हैरान रह गए। चिकित्सकों काकहना है कि यह कोई अतिरिक्त अंग है।
Baby Born With Tail: चीन के हंगझाऊ चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्चा 4 इंच लंबी पूछ के साथ पैदा हुआ जिसे देख चिकित्सक समेत माता-पिता हैरान रह गए। चिकित्सकों का कहना है कि यह कोई अतिरिक्त अंग है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, हाल ही में 4 इंच लंबी पूंछ के साथ एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसे देखकर माता-पिता के साथ-साथ डॉक्टर भी हैरान रह गए। यही वजह है कि अब बच्चे की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। कोई इसे ‘चमत्कार’ बता रहा है तो कोई इसे बीमारी बता रहा है।
अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ली कहना है कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ हो। उन्होंने पहले संभावना जताई है कि रीढ़ की हड्डी है, जो पूंछ जैसी लग रही है। परंतु जब रीढ़ का एमआरआई स्कैन किया गया तो पता चला कि यह कोई अतिरिक्त अंग है। दरअसल चिकित्सकों का मानना है कि बच्चा जब गर्भ में रहता है, तो कुछ अंगों का तेजी से विकास होता है और यह प्रक्रिया रूक नही पाती तो ऐसी हालत पैदा होती है। रीढ़ की हड्डी के चारों ओर के ऊतकों से जुड़ी होती है, जब रीढ़ की नली में आसानी से घूम नही पाती तो इस तरह के अतिरिक्त अंग बनते’ हैं। इससे कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याए पैदा हो जाती हैं। चिकित्सकों के अनुसार ऐसा मामला 10 लाख बच्चों में से किसी एक में सामने आता है। दुनिया भर के वैज्ञानिकों का मानना है कि टोल बोन मानव के जैविक विकास की प्रक्रिया के दौरान धीरे-धीरे गायब हो गई थी। बहरहाल या नही बताया गया है कि कथित बच्चे की पूंछ’ अलग की गई है या नही।
चीन में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं
2014 में भी चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। तब जन्म के पांच महीने बाद नुओ नुओ नाम के बच्चे की पूंछ बाहर निकल आई थी। जन्म के समय बच्चे की रीढ़ की हड्डी के बीच गैप रह गया था। वहाँ से पूँछ निकली। उनकी मां ने पूंछ हटाने पर जोर दिया, लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पूंछ बच्चे के तंत्रिका तंत्र से जुड़ी हुई है। यदि इसे हटा दिया जाए तो यह गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है।
मेक्सिको में भी ऐसे मामले देखे गए थे जिन्हें सर्जरी के जरिए निकाला गया
दो साल पहले मेक्सिको के एक सरकारी अस्पताल में करीब 2.2 इंच लंबी पूंछ वाली एक बच्ची का जन्म हुआ था। पूँछ की त्वचा बालों से ढकी हुई थी। इसमें मांसपेशियाँ और तंत्रिकाएँ भी थीं। जब उसकी पूँछ में सुई चुभाई गई तो लड़की रो पड़ी। एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि पूंछ में कोई हड्डी नहीं है। यह शरीर का एक अनावश्यक अंग है। पूंछ बच्चे के तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी, इसलिए इसे शल्य चिकित्सा द्वारा हटा दिया गया।