Sat. Jul 5th, 2025

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों के बैंक खाते की होगी जांच पड़ताल, खाते में बड़ी रकम लेनदेन की संभावना

Atiq-Ashraf Murder:प्रयागराज। पुलिस ने हाईप्रोफाइल मामला माफिया अतीक- अशरफ के हत्यारोपित सनी लवलेश व अरुण के स्कूल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने हत्यारोपितों के गांव पहुंचकर बैंक खाते को खंगाला है। साथ ही उनके स्कूल समेत अन्य स्थानों से जानकारी ली गई है। शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या का असली आधार कार्ड जहां-जहां से बना था, उसके बारे में भी छानबीन की गई है। तफ्तीश में पता चला है कि पिछले छह माह में हत्यारोपित या उनके परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते में बड़ी रकम का लेनदेन नहीं हुआ है। हत्याकांड के मुकदमे में तीनों आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है लेकिन विवेचना अभी प्रचलित है।

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच जारी
अतीक और अशरफ हत्याकांड की विवेचना पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) की ओर से की जा रही है। हत्याकांड के मुकदमे में तीनों आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है, लेकिन विवेचना अभी प्रचलित है। बताया गया है कि दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की एक टीम हमीरपुर निवासी सनी सिंह, बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी और कासगंज के अरुण मौर्या के घर पहुंची। परिवार वालों से पूछताछ करते हुए उनके बैंक खाते के बारे में जानकारी ली।

About The Author