Sun. Apr 20th, 2025

Holi 2024: छत्तीसगढ़ में चढ़ा होली का रंग, इस दिन किया जाएगा होलिका दहन

Holi 2024:

Holi 2024:

Holi 2024: रविवार की रात 11:15 बजे से 12:33 बजे तक होलिका दहन , राजधानी में जगह-जगह ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं और रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकानें लगाई गई हैं।

Holi 2024: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में होली का रंग चढ़ गया है। जगह-जगह प्री होली सेलिब्रेशन विभिन्न संगठन, संस्थाएं कर रही है, तो उधर शुक्रवार को त्योहार पूर्व आखिरी कार्यदिवस होने पर कार्यालयों में कर्मियों ने एक-दूसरे को रंग -गुलाल लगा होली मना ली। तमाम शहरों, कस्बों के प्रमुख चौक- चौराहाें पर ढोल-नगाड़े बेचने वाले बैठे है। लोग मोलभाव कर खरीददारी कर रहें हैं। कुछ लोग रविवार को भाव उतरने पर खरीददारी का प्लान किए हैं। होलिका दहन रविवार रात 11बजकर 15 मिनट से मध्यरात 12 बजकर 32 तक होने का मुहूर्त है।

राजधानी समेत प्रदेश भर में चौक-चौराहाें पर नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों ने सड़कों पर मुरुम बिछा दिया है। जहां लोग होली जलाएगे। हालांकि बिछाई गई मुरुम कम है जिसमें सड़कों का कोलतार (डामर) पिघलने से उनके खराब होने की आशंका है। चौक चौराहाें पर ढोल-नगाड़े खरीदने किशोर,युवा प्रौढ़,पहुंच रहे हैं, तो छोटे बच्चों को लेकर पालक वे मोलभाव करते हुए खरीददारी कर रहें हैं। ढोल-नगाड़े बेचने वालों का कहना है कि चमड़ा एवं मिट्टी का बना घड़ा महंगा हो गया है। लिहाजा पिछले बार की तुलना में 15-20 प्रतिशत दाम बढ़े हैं।

इसी तरह जगह-जगह स्टाल लगाकर फुटकर विक्रेता रंग-गुलाल बताशा(माला ) बेच रहे हैं। पिचकारी, टोपी, पाइप लगा टेंक (पिट्ठू) कलर, चूड़ी रंग की अच्छी डिमांड है। रेट थोड़े बड़े हुए हैं पर माना जा रहा है कि रविवार को भाव एकदम से उतर जाएगा। चौक-चौराहाें पर होलिका दहन समितियाें ने लकड़ी, कंडा, घास-फूंस बांस-बल्ली आदि रखना शुरू कर दिया है। पंडितों के अनुसार रविवार रात 11 बजकर 15 मिनट से सोमवार मध्य रात 12 बजकर 32 तक यानी करीब 80 मिनट का मुहूर्त होलिका दहन हेतु है। इस दौरान न तो भद्रा रहेगी न ही चंद्र ग्रहण का मान्य है। छत्तीसगढ़ में इसका असर नही रहेगा सूतक की चर्चा भी निराधार है। भद्रा रात 11बजकर 13 मिनट तक है। लिहाजा इसके पूर्व होलिका दहन वर्जित है। सुतक 9 से 12 घंटे पहले लगता है।

उधर कई संगठनों ने होली पर कार्यक्रम रखा है। मसलन छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज ने मिलन एवं महामूर्ख सम्मेलन 23 मार्च को शाम 5:30 बजे विप्र भवन आमापारा में बजरंग नगर में रखा गया । बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। गुरु नानक चौक पर शनिवार दोपहर 1:00 बजे होली मिलन रखा गया। सुभाष स्टेडियम के पास शनिवार को शाम 5:00 बजे महापौर निवास में होली मिलन कार्यक्रम होगा।

होलिका दहन रंगोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। रविवार पूर्वान्ह से लेकर सोमवार शाम तक पुलिस के जवान चौक- चौराहाें, मोहल्ले कालोनी में ड्यूटी करेंगे। गश्ती वाहन दौड़ते रहेंगी। शिकायतों पर हुडदंगियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। पूर्व में ही नामजद बदमाशों को अंदर कर दिया गया है। शेष को कड़ी चेतावनी देकर मोहल्ले में शांतिपूर्वक रहने कहा गया है। दुपहिया पर दो सवारी से अधिक पर गाड़ी जब्त की जाएगी। जबरिया रंग-गुलाल लगाने वालों को पकड़ा जाएगा। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सीधे अंदर किया जाएगा। रास्ता बाधित करने वालों को भी पकड़ा जाएगा। कार -जीप के छत पर बैठकर वाहन चलाने जाने पर कड़ी कार्रवाई, जब्ती होगी। अस्पताल, वृद्धआश्रम घरों के बाहर तेज आवाज में संगीत रात 10:00 बजे के बाद बंद रहेंगे। डीजे बजाते पाए जाने पर डीजे जब्त होगा साथ ही संचालकों, आयोजको पर कार्रवाई। होलिका दहन मुहूर्त काल में कर लेने को कहा गया है रात 1:00 बजे के बाद घूमते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। लोगों को किसी प्रकार की समस्या तकलीफ होने पर 100 नंबर पर या 112 नंबर पर डायल करना होगा फायर ब्रिगेड भी अलर्ट है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author