राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि में तीसरी दफे इजाफा

कालेज में 27 सितंबर तक प्रवेश तिथि बढ़ाई गई।

रायपुर। राज्य के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि तीसरी बार बढ़ा दी गई है। संबंधित महाविद्यालयों में हजारों सीट खाली रह जाने के कारण उक्त निर्णय उच्च शिक्षा विभाग को लेना पड़ा है।

जमीन मुआवजा मामला: रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की संपत्ति हो रही कुर्क, कुलपति और कुलसचिव की सरकारी गाड़ी जब्त, property-of-ravi-shankar-shukla-university-is ...

गौरतलब है कि प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जगदलपुर एवं रायगढ़ में राजकीय विश्वविद्यालय हैं। जहां से संबंध्द शासकीय, अशासकीय सैकड़ों महाविद्यालयों में अब भी हजारों सीटें खाली रह गई है जबकि सितंबर का पहला पखवाड़ा गुजर चुका है।

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने रद्द की सेमेस्टर की परीक्षाएं... - Vision Times

अब महाविद्यालयों के प्राचार्य 20 सितंबर एवं विश्वविद्यालय कुलपति की अनुमति में 27 सितंबर तक प्रवेश मिल सकता है। अनुमान है कि कुछ विद्यार्थी प्रवेश ले लें। पर जानकारों का कहना है कि काफी देर हो चुकी है इसलिए अपेक्षित विद्यार्थी प्रवेश शायद ही लें। सत्र शुरू हुए ढाई माह से ऊपर हो चुका है। जिन्हें प्रवेश दिया जाएगा उनसे जुलाई, अगस्त, सितंबर की शिक्षण फीस मांगी जाएगी। जो विद्यार्थी पसंद नहीं करेंगे। दूसरा 15% के करीब कोर्स हो चुका है कई जगह 20 फीसदी। इसलिए भी विद्यार्थी कतराएंगे।

जानकारों का आगे कहना है की तमाम विश्वविद्यालयों को स्वयं होकर सोचना-विचारना होगा कि उपरोक्त स्थिति क्योंकर निर्मित हुई। दोषी कौन है। एक्शन क्या लिया जाए। प्रवेश के नियम क्या हो। सिस्टम क्यों गड़बड़ाया। ऑनलाइन- ऑफलाइन से क्योंकर श्रेष्ठ मानी जा रही है। आखिर बढ़ी हुई तिथियों में ऑफलाइन प्रवेश देकर क्या मुंह की खाने वाली उक्ति चरितार्थ नहीं हो रही है। बगैर पूर्वाग्रह पाले विचार करें। क्या कभी ऐसा हुआ है कि प्रवेश सिस्टम ऑफलाइन रहा हो और सीट खाली रह जाने या अन्य वजहों से बाद में ऑनलाइन प्रवेश दिया गया हो। विचार करें।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews