Test Match: यशस्वी ने रचा इतिहास, एक टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक बनाने वाले बने तीसरे भारतीय
Test Match: भारतीय टीम के क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ा है। इस तरह वे टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने 5 दिनों के टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक बनाये और ऐसा करते ही वे टेस्ट मैच में लगातार 2 शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। पहले मैच में भले ही वे आउट हो गए थे लेकिन विशाखापत्तनम और राजकोट में उन्होंने लगातार दोहरा शतक जड़ा है।
यशस्वी से पहले इन्होने बनाया था रिकॉर्ड
यशस्वी से पहले 1995 में वीनू मकांड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और 2018 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया था। भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में 2 शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत के दूसरे खिलाडी हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक एक दोहरा शतक बनाया था।