Thu. Oct 16th, 2025

Jammu And kashmir : राजौरी में 2 संदिग्ध आतंकियों की मिली सूचना, सेना और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन…

Jammu And kashmir : राजौरी में 2 संदिग्ध आतंकियों की मिली सूचना, सेना और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन...

Terrorist Seen CASO in JK Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी में एक बार फिर से आतंकियों के होने की खबर आ रही है।

Terrorist Seen CASO in JK Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी में एक बार फिर से आतंकियों के होने की खबर आ रही है। भारतीय सैन्य बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बाजीमाल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना इस इलाके के अन्य आतंकियों की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा कि इस इलाके में दो से तीन आतंकियों को देखा गया है।

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर रखा है। गौरतलब है कि उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुठभेड़ के बाद कहा था कि इस इलाके में डेढ़ दर्जन पाकिस्तानी आतंकियों के होने की आंशका है। इसके बाद से ही सेना लगातार ही कालाकोट जंगल के आस पास के गांवों में तलाशी अभियान चला रहा है।

नवंबर में दस आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने इस महीने अब तक दस आतंकियों को 72 हूरों के पास भेज दिया है। 22 नवंबर को करीब 30 घंटे तक चली मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इसमें से आतंकी मुस्तफा कारी अफगानिस्तानी लड़ाकों से लेकर पाकिस्तान सेना तक से प्रशिक्षण ले चुका था। यह एक खतरनाक निशांची था। इसके अलावा 16 नवंबर से 24 घंटे तक चली कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था। वहीं राजौरी मुठभेड़ में 17 नवंबर को एक आतंकी मारा गया था। उरी में 14 नवंबर को मुठभेड़ हुई। इसमें एलओसी पर दो पाकिस्तानी आतंकियों को घुसपैठ करते वक्त सेना ने मार गिराया।

About The Author