Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का Terminal 2… 15 अप्रैल से बंद होने जा रहा, ये वजह आई सामने

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर 15 अप्रैल से विमानों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि दिल्ली एयरपोर्ट से विमान यात्रा करने से पहले उड़ान से संबंधित जानकारी पहले से हासिल कर लें ताकि आगे परेशानी का सामना न करना पड़े।
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर धूल भरी आंधी से करीब 200 विमानों की उड़ानें प्रभावित होने के बाद अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 को 15 अप्रैल के लिए आगामी आदेशों तक बंद रखा जाएगा। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि टर्मिनल 2 से होने वाली उड़ानें टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दी जाएंगी। यह उड़ानें मुख्य रूप से इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की हैं।
T-2 को बंद करने के पीछे की वजह
मीडिया रिपोर्ट़्स के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाना है। ऐसे में आगामी आदेशों तक यहां से संचालित होने वाली उड़ानों को टर्मिनल 2 से संचालित किया जाएगा। चूंकि उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, लिहाजा टर्मिनल 1 में यात्रियों की क्षमता और सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। चूंकि टर्मिनल 1 का प्रस्थान क्षेत्र भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है, लिहाजा 15 अप्रैल से पहले इसे पूरी क्षमता के साथ काम करने के योग्य बनाया जा रहा है। इसके लिए दिन रात काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
टर्मिनल 1 पर चल रहे ये कार्य
टर्मिनल 1 पर कर्मियों का एक बड़ा दल कार्य को पूरा करने में जुटा है। फोरकोर्ट एरिया लेन पर कारपेटिंग की जा रही है। साथ ही, बिजली से जुड़े काम भी चल रहे हैं। टर्मिनल 1 प्रथम तल पर बने होने के कारण आने जाने के लिए आधा हिस्सा है। यहां आधे गेट से ही प्रवेश संभव है। यह जगह इतनी कम है कि प्रस्थान के लिए कुछ एयरलाइंस को प्रथम तल पर जगह नहीं मिलती है। इसलिए वह प्रस्थान के लिए 1 गेट का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण यात्रियों में भ्रम बना रहता है, मुख्य उन यात्रियों में जो टर्मिनल 3 या 2 से यहां इंटरचेंज करते है।
15 अप्रैल से भ्रम की स्थिति को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। सभी एयरलाइंस प्रथम तल का इस्तेमाल कर सकेंगे। डिजियात्रा पूरी तरह कार्य करने लगेगा। साथ ही एडवाइजरी भी जारी की जाएंगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।