Wed. Jul 2nd, 2025

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव को लेकर तनाव, पुलिसकर्मियों पर भी फेंके गए पत्थर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में जोगी नवादा इलाके में 23 जुलाई को कावरियों (Kanwar Yatra) के एक जुलूस के दौरान हुई कथित पत्थरबाजी से तनाव पैदा हो गया है। हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले को जल्द ही नियंत्रित कर लिया है। घटना कथित तौर पर तब हुई, जब एक दर्जन कांवरियों का जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा, और उसके बाद धार्मिक स्थल के पास कुछ फेंके जाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया।

पुलिस के मुताबिक, जोगिनवाड़ा इलाके में कांवरियों का एक जुलूस एक मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ फेंकने को लेकर विवाद हो गया। बरेली एसएसपी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है की, जैसे ही कांवड़ियों का जत्था मस्जिद से क़रीब 40-50 मीटर आगे बढ़ा, तो लोगों के एक समूह ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए। अतिरिक्त पुलिस टीम के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आई,जब फुटेज की जांच की गई, तो देखा गया कि दोनों तरफ से पत्थर फेंके गए थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और जुलूस आगे बढ़ गया।

About The Author