Kisan Andolan Update: शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, लिखे खालिस्तान समर्थक पोस्टर

Farmers Protest शनिवार को सिसौली (मुजफ्फरनगर) में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत होने जा रही है। प्रदर्शन में शामिल होने पर लिया जाएगा फैसला।
नई दिल्ली। एमएसपी समेत अन्य मांगों लेकर किसान संगठनों का आंदोलन जारी है। ताजा खबर यह है कि पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। सैकड़ों की तादाद में किसान यहां जमे हैं। ये किसान अब रविवार को सरकार के साथ होने वाली चौथे दौर की वार्ता का इंतजार कर रहे हैं। तब तक दिल्ली कूच नहीं किया जाएगा।
शनिवार का दिन इस लिहाज से भी अहम है कि सिसौली (मुजफ्फरनगर) में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत होने जा रही है। प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि पंचायत में तय किया जाएगा कि भारतीय किसान यूनियन आंदोलन में शामिल होगा या नहीं। इस बीच, दिल्ली कूच के पांचवें दिन शनिवार को भी पंजाब के किसान हरियाणा से सटे शंभू और दाता सिंह वाला बार्डर पर डटे हैं। दातासिहवाला में शांति है, लेकिन शंभू बार्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है।
शुक्रवार को यहां डेरा डाले कुछ युवाओं के हाथ में खालिस्तान समर्थक बैनर देखे गए। हालत यह है कि युवा प्रदर्शनकारी अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं और लगातार उपद्रव कर रहे हैं। अभी तक दिल्ली कूच से दूरी बनाए रहे भाकियू (एकता उगराहां) ने समर्थन देने का फैसला किया है। शुक्रवार को संगठन के पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने पांच सदस्यीय कमेटी से बैठक के बाद इसकी घोषणा की।