Telangana Road Accident : खड़े ट्रक से जाकर टकराई कार, बच्ची समेत 6 लोगों की मौत
Telangana Road Accident : तेलंगाना में एक कार अचानक ही खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। इस घटना में एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
Telangana Road Accident : सूर्यापेट : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार अचानक ही खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सूर्यापेट जिले के कोडाडा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने की वजह से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सभी छह लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार थे आठ लोग
हादसा जिले के कोडाडा में श्रीरंगपुरम के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक कार में आठ लोग सवार थे जो हैदराबाद से विजवाड़ा की ओर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार से ट्रक से टकरा जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से उसे क्रेन की मदद से उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
6 लोगों की गई जान
पुलिस के मुताबिक कार में आठ लोग सवार थे। घटना के वाद सभी आठ यात्रियों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो को कोडाडा सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए जानकारी का आकलन करने का प्रयास किया जा रहा है।