Sat. Jan 3rd, 2026

RJD की हार के बाद तेजस्वी ने बुलाई बैठक, चुनाव परिणाम पर करेंगे मंथन

बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में हार के कारणों और संगठन की कमियों पर मंथन किया जाएगा. पार्टी 28 साल के इतिहास में अपनी दूसरी बड़ी हार का सामना कर रही है, जहां तेजस्वी अपनी सीट मुश्किल से बचा पाए और तेज प्रताप को करारी शिकस्त मिली. लालू परिवार में कलह के बीच इस बैठक पर सबकी नजर है.

 

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी ने पहली समीक्षा बैठक बुलाई है. यह बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर बुलाई गई है. इसमें हार की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही इन बातों पर भी मंथन किया जाएगा कि पार्टी से कहां चूक हुई है. एक तरफ जहां लालू परिवार के भीतर ही कलह मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ होने वाली इस समीक्षा बैठक पर हर किसी की नजर टिकी हुई है.

तेजस्वी यादव यह बैठक अपने आवास 1 पोलो रोड पर करने वाले हैं. इसमें चुनाव नतीजों की समीक्षा, संगठन की कमियों को लेकर चर्चा की जाएगी. पार्टी अब समझने की कोशिश कर रही है कि बिहार में इतनी बड़ी हार क्यों हुई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान तेजस्वी और उनकी पार्टी की तरफ से दावा किया जा रहा था कि इस बार प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. हालांकि खुद तेजस्वी अपनी सीट बड़ी मुश्किल से बचा पाए हैं. कई बार वे अपनी सीट पर 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हो गए थे. हालांकि आखिर में वे अपनी सीट बचाने में कामयाब रह गए. लेकिन, उनकी पार्टी के कई दिग्गज इस चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा सके हैं.

आरजेडी की दूसरी सबसे बड़ी हार

लालू प्रसाद यादव ने साल 1997 में आरजेडी बनाई थी. इसके बाद पार्टी ने कई चुनाव लड़े और जीते भी है. कई बार पार्टी की हार भी हुई है. अपने 28 साल के इतिहास में rjd की यह दूसरी बड़ी हार है. इससे पहले आरजेडी की सबसे बड़ी पराजय 2010 के विधानसभा चुनाव में हुई थी. इस चुनाव में उसे 22 सीटें ही मिली थीं. इस बार उसने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन जीत केवल 25 सीटों पर मिली हैं.

तेजस्वी की जीत का अंतर घटा

चुनाव में आरजेडी की स्थिति क्या थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेजस्वी खुद अपनी सीट किसी तरह से बचा पाए हैं. राघोपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार के साथ उनकी रस्साकशी चलती रही है. अंतिम दौर तक चले इस कड़े मुकाबले में तेजस्वी ने 14532 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

तेज प्रताप यादव आज करेंगे हार का मंथन

महुआ विधानसभा सीट पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके अलावा तेज प्रताप ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थें उन पर ज्यादातर लोगों की जमानत जब्त हो गई है. इसी हार को लेकर आज तेज प्रताप यादव भी बैठक करने वाले हैं, जिसमें की समीक्षा की जाएगी और सही कारणों को पता लगाया जाएगा.

About The Author

Happy New Year 2026!