सरकारी स्कूलों में शराब पार्टी कर रहे प्रभारी प्राचार्य, दफ्तरों का भी यही हाल..!

रायपुर न्यूज : आजकशासकीय विभागों के दफ्तरों समेत स्कूलों तक में शराब सेवन की जाती है। ऐसी एक घटना मानपुर नांदगांव के एक स्कूल में देखने में आई हैं। जहां प्रभारी प्राचार्य समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा की जा रही शराब  सेवन का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। हालांकि प्रभारी प्राचार्य ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि वायरल वीडियो स्कूल का नहीं बल्कि एक शिक्षक के घर का है।

बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो सामने आते ही कलेक्टर ने जांच समिति गठित कर रिपोर्ट देने को कहा है। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। आरोप है कि मानपुर स्थित एक सरकारी स्कूल के कमरे में प्रभारी प्राचार्य एवं कुछ अन्य शिक्षक शराब सेवन कर  रहें हैं। यह क्रम लंबे अरसे से जारी है।

खैर ! जो हो यह जांच समिति की जांच बाद पता चलेगा। पर क्या बेहतर नहीं होता कि जांच समिति में बच्चों के पालकों, किसी समाजसेवी, वकील आदि को भी रखा जाता। कुछ माह पूर्व एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी जिसमें बताया गया था कि सरकारी कार्यालयों में शाम बाद कुछ अधिकारियों का खाना पीना चलता है। दरअसल सरकारी कार्यलयों को शासकीय सेवक शराब पीने के लिए सबसे अच्छा व सस्ता साधन मानते हैं। लिहाजा तथाकथित पेंडिंग काम का हवाला देकर कुछ कर्मी,अधिकारी और यहां तक कि स्कूली कक्षाओं के शिक्षक भी इसका दुरुपयोग करते हैं। यह घटना शहर, गाँव, कस्बे हर जगह देखने को मिलती है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews