टीचर ने छात्र को क्लास्मेट्स से पिटवाया , 5 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर दिलाई सजा

मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में टीचर ने एक छात्र को उसके साथियों से पिटवा दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाया। इस पर टीचर भड़क गईं। फिर उन्होंने बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को पिटवाया।
यही नहीं, टीचर ने छात्र के धर्म को लेकर टिप्पणी भी की। छात्र के पिता ने कहा, ”मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा। मेरी मांग है कि पिटाई करवाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाए।” मामला नेहा पब्लिक स्कूल का है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 7 साल का छात्र यूकेजी में पढ़ता है। वह टीचर के बगल में खड़ा है। वह रो रहा है, जबकि क्लास के दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्होंने बच्चे को 5 का टेबल तक याद करा दिया था, मगर वह भूल गया। इसी दौरान वह थप्पड़ मारने वाले बच्चों को जोर से मारने के लिए कहती हैं।