Thu. Jul 3rd, 2025

‘तमिलनाडु सरकार ने Ayodha Ram Mandir कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध’

Tamil Nadu Government: मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री एमके उदयनिधि ने पिछले दिनों सनातन के खिलाफ बयान दिया था

Tamil Nadu Government: फाइनेंस मिनिस्टर की ओर से कही गई इन बातों को HR&CE ऑफिशियल ने झूठा बताया है। इस समय तमिलनाडु में M. K. Stalin मुख्यमंत्री हैं। वह DMK पार्टी से हैं।

तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले Ayodha Ram Mandir कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु में प्रभु श्री राम के 200 से ज़्यादा मंदिर हैं। HR and CE द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन, कीर्तन, प्रसादम एवं अन्नदान की अनुमति नहीं है। पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे। मैं DMK राज्य सरकार के इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं। निर्मला सीतारमण ये ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी।

ख़ुशी मनाने से रोका जा रहा है
निर्मला सीतारमण ने X पर पोस्ट किया, तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने वाला और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है। लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बाटने, ख़ुशी मनाने से रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं
जबकि वह सब माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi को Ayodhya में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं। केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है। यह I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख साथी DMK का हिंदू विरोधी कदम है। हालांकि फाइनेंस मिनिस्टर की ओर से कही गई इन बातों को HR&CE ऑफिशियल ने झूठा बताया है। इस समय तमिलनाडु में MK Stalin मुख्यमंत्री हैं। वह DMK पार्टी से हैं।

About The Author