Mon. Jul 21st, 2025

नहीं रहें तमिल एक्टर पवन, महज 25 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। यहां टीवी की दुनिया के जाने-माने कलाकार एक्टर पवन का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया। वह महज 25 साल के थे। इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हर शख्स को तगड़ा झटका लगा है। हर कोई पवन के निधन पर दुख व्यक्त कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने 25 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को कर्नाटक के मांड्या जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुंबई स्थित घर में पड़ा दिल का दौरा –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन को शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे दिल का दौरा पड़ा। उस वक्त वह अपने मुंबई स्थित घर में थे। बता दें कि पवन की उम्र महज 25 साल थी। वह तमिल और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमा चुके थे। अपनी दमदार अदाकारी से वह फैंस का दिल बेहद आसानी से जीत लेते थे।

About The Author