Monsoon skin care : बारिश में कैसे करें स्किन की देखभाल, इन तरीकों से रख सकते हैं हेल्दी और शाइनी

Monsoon skin care : वैसे तो बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है। इस मौसम में घूमने-फिरने का भी अपना अलग ही मजा है, लेकिन कई बार इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं।
Monsoon skin care रायपुर। वैसे तो बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है। इस मौसम में घूमने-फिरने का भी अपना अलग ही मजा है, लेकिन कई बार इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि बारिश के मौसम में त्वचा को मुंहासे, फंगल इंफेक्शन, रूखेपन से बचाया जाए और उसकी चमक बरकरार रखी जाए।
ज़्यादातर लोगों को समझ नहीं आता कि बारिश में अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखें। इस वजह से आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफ़ी मददगार है जो अपनी त्वचा का सही से ख्याल नहीं रख पाते। आइए आपको भी बारिश में अपनी त्वचा का ख्याल रखने का सही तरीका बताते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आपका चेहरा खिल उठेगा।
जरूर साफ करें चेहरा
बारिश के इस मौसम में चेहरे को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप दिन में दो बार चेहरा जरूर साफ करें। चेहरा धोने के लिए आप नीम फेस वॉश, ग्रीन टी फेस वॉश और टी ट्री फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* कुछ लोगों को लगता है कि बरसात के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन चाहे गर्मी हो या बरसात या सर्दी का मौसम। हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी है। सनस्क्रीन एक सुरक्षा परत की तरह काम करती है। बरसात के मौसम में चेहरे को संक्रमण और यूवी किरणों से बचाने में यह बहुत कारगर है।
* बरसात के मौसम में उमस और नमी के कारण चेहरा चिपचिपा लगने लगता है और पसीना आने लगता है, जिससे मुंहासे की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी त्वचा को सूखा रखें। समय-समय पर त्वचा को साफ करें। इसके लिए आप फेसवॉश या गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* बरसात के मौसम में बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में नमी ज़्यादा होती है और जब आप मेकअप लगाते हैं तो आपको पसीना आने लगता है। मेकअप फैलकर त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर सकता है। जिससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है, इसलिए कोशिश करें कि कम लाइट मेकअप का इस्तेमाल करें।
* बरसात के मौसम में उमस और नमी के कारण चेहरा चिपचिपा लगने लगता है और पसीना आने लगता है, जिससे मुंहासे की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी त्वचा को सूखा रखें। समय-समय पर त्वचा को साफ करें। इसके लिए आप फेसवॉश या गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।