T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, IPL के बाद अब T20 से भी बाहर हुआ ये गेंदबाज़…

T20 World Cup 2024 :

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नज़र आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने हाल ही में एड़ी की सर्जरी कराई है। मोहम्मद शमी को रिकवरी करने में अभी और लंबा वक्त लगने वाला है। जिसकी वजह से वे IPL के बाद अब T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम अब सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। यानी अब शमी सितंबर से पहले शायद फिट नहीं हो पाएंगे। इसी कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना तय माना जा सकता है।

BCCI चीफ ने कही ये बात
इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की है। BCCI चीफ ने कहा कहा कि शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि स्टार गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनका आईपीएल 2024 में भी खेलना मुश्किल है।

बता दें कि भारतीय टीम अब सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। यानी अब शमी सितंबर से पहले शायद फिट नहीं हो पाएंगे। इसी कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना तय माना जा सकता है।

वर्ल्ड कप के बाद से अब तक नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 11 में से सिर्फ 7 मैच ही खेले थे। लेकिन फिर भी 24 विकेटों के साथ वह टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर थे। उन्होंने उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में विदेश में उन्होंने अपने पैर की सर्जरी भी करवाई थी। उनके एंकल में चोट की जानकारी मिली थी। अब वह आईसीसी के आगामी इवेंट से बाहर रह सकते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami