ICC ने शेयर किया वीडियो
साल 2023 में विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 27 मैचों में खेलते हुए 72.47 के औसत से 1377 रन बनाए जिसमें 6 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। कोहली ने इस दौरान वनडे में अपना 50वां शतक लगाने के साथ सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीसरी बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का ये अवॉर्ड जीता है, जिसके साथ ही उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इससे पहले 2 बार ये अवॉर्ड जीता था। ICC की तरफ से न्यूयॉर्क में कोहली को ये अवॉर्ड दिया गया जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
बता दें कि विराट कोहली ने साल 2023 में 27 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसकी 24 पारियों में कोहली ने 1377 रन बनाए थे। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 99.13 और औसत 72.47 रहा था। पिछले साल कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। वहीं साल 2023 में वनडे क्रिकेट में कोहली का हाई स्कोर 166 का रहा था। पिछले साल एशिया कप के दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद अहम पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच ये सुपर चार का अहम मुकाबला था। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 11 मैच खेले थे, जिसमें विराट के बल्ले से 765 रन निकले थे। इस दौरान कोहली ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।