T20 WC 2024 : विराट कोहली को न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले मिला ये अवार्ड, ICC ने शेयर की जानकारी

T20 WC 2024

T20 WC 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका खेलने पहुंचे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को एक खास अवार्ड मिला है। इसका वीडियो ICC की तरफ से शेयर किया गया है।

T20 WC 2024 : टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली भी अमेरिका पहुंच गए हैं। हालांकि कोहली ने वार्मअप मैच में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन विराट टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। टी20 विश्व कप में कोहली आंकड़े भी काफी शानदार हैं। वहीं न्यूयॉर्क पहुंचने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विराट को एक खास सम्मान से नवाजा। साल 2023 में कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया था। खास वनडे विश्व कप में जिस तरह से कोहली ने बल्लेबाजी की थी उसको कोई नहीं भुला सकता है।

ICC ने शेयर किया वीडियो
साल 2023 में विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 27 मैचों में खेलते हुए 72.47 के औसत से 1377 रन बनाए जिसमें 6 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। कोहली ने इस दौरान वनडे में अपना 50वां शतक लगाने के साथ सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीसरी बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का ये अवॉर्ड जीता है, जिसके साथ ही उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इससे पहले 2 बार ये अवॉर्ड जीता था। ICC की तरफ से न्यूयॉर्क में कोहली को ये अवॉर्ड दिया गया जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।

बता दें कि विराट कोहली ने साल 2023 में 27 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसकी 24 पारियों में कोहली ने 1377 रन बनाए थे। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 99.13 और औसत 72.47 रहा था। पिछले साल कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। वहीं साल 2023 में वनडे क्रिकेट में कोहली का हाई स्कोर 166 का रहा था। पिछले साल एशिया कप के दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद अहम पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच ये सुपर चार का अहम मुकाबला था। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 11 मैच खेले थे, जिसमें विराट के बल्ले से 765 रन निकले थे। इस दौरान कोहली ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews